MG Motor की Comet EV के होंगे तीन वेरिएंट, 22 मई से शुरू होगी डिलीवरी
पिछले महीने लॉन्च की गई MG Motor की Comet EV तीन वेरिएंट्स, पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध होगी। इनके प्राइस 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच हैं। Comet EV के लिए बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी 22 मई से की जाएगी। कंपनी इसके साथ MG e-Shield की भी पेशकश कर रही है। इसके तहत तीन वर्ष या एक लाख किलोमीटर की वॉरंटी मिलेगी।
MG Motor ने Comet EV के कस्टमर्स के लिए 'ट्रेस एंड ट्रैक' सुविधा भी दी है जिसमें कस्टमर्स अपने व्हीकल को प्रोडक्शन से लेकर डिलीवरी तक ट्रैक कर सकेंगे। कंपनी एक बायबैक प्रोग्राम की भी पेशकश कर रही है जिसमें कस्टमर्स को तीन वर्ष के बाद व्हीकल की कॉस्ट का 60 प्रतिशत मिलने की एश्योरेंस होगी। Comet EV की रेंज लगभग 230 किलोमीटर की है। इसमें 12 इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 17.3 kWh की है। यह टू-डोर, फोर सीट वाली सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक है। Comet EV की लंबाई 2,974 mm, चौड़ाई 1,505 mm और ऊंचाई 1,631 mm की है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 41.42 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क देती है। कंपनी ने इसके साथ 3.3 kWh का चार्जर दिया है। यह बैटरी को सात घंटे में पूरी तरह चार्ज कर सकता है।
इसमें 10.25 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं। इनमें से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए है। इस इलेक्ट्रिक कार के साथ Apple CarPlay और Android Auto दोनों उपलब्ध हैं। इसके टॉप वेरिएंट में ABS, EBD, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ट्रेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है। इस सप्ताह लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव कंपनी की डीलरशिप्स से ली जा सकती है।
Comet EV का मुकाबला टाटा मोटर्स की Tiago EV और Citroen E:C3 से होगा। इसमें स्मार्ट Key दी गई है जिसका स्क्वेयर आकार है और इसमें लॉक, अनलॉक और टेलगेट को खोलने के लिए तीन बटन दिए गए हैं। हालांकि, इसे कीचेन में रखने के लिए कोई स्लॉट नहीं है। इसके अलावा इसकी डिजिटल की भी होगी जिससे व्हीकल का मालिक इसे अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकेगा। देश में पिछले वर्ष EV की बिक्री लगभग 50,000 यूनिट्स की थी, जो इस वर्ष बढ़ाकर 1.2 लाख यूनिट्स पर पहुंचने की संभावना है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...