यदि है घूमने और पिकनिक का मूड तो इस जगह से कुछ अच्छा नहीं

img

जंस्कार घाटी कारगिल जिले में लद्दाख से लगभग 105 किलोमीटर दूर स्थित है. ये भारत की खूबसूरत स्थान में से एक है. जंस्कार घाटी में जन्नत का महसूस होता है. बर्फ से ढके पहाड़ों और स्वच्छ नदियों से सजी जंस्कार घाटी की सुंदरता देखने लायक है. इस घाटी को 'जहर या जंगस्कर' जैसे स्थानीय नामों से जाना जाता है.  समुद्र तल से लगभग 13,154 की ऊंचाई पर बसी जंस्कार घाटी 'द टेथिस' हिमालय का एक भाग है. यह घाटी लगभग 5000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. 

जंस्कार घाटी का इतिहास: इतिहासकारों के मुताबिक 'ग्रेट लामा सोंगत्सेन गम्पो' ने 7वीं शताब्दी में लद्दाख में बौद्ध धर्म की स्थापना की थी, जिसका प्रभाव जंस्कार घाटी पर भी पड़ा. उस समय यह जगह बौद्ध धर्म का भक्ति स्थल बन गया था और जंस्कार से सटा कश्मीर का हिस्सा इस्लाम धर्म के अनुयायियों का स्थल बन गया था.

चादर ट्रक: चादर ट्रक को लेह- लद्दाख का सबसे मनमोहक और मुश्किलों वाला ट्रैक कहा जाता है. यह ट्रक जंस्कार घाटी का सबसे प्रमुख आकर्षण भी है. जानकारी लें लिए हम बता दें कि सर्दियों के दिनों में जंस्कार नदी बर्फ की सफेद चादर सी नज़र आने लगी है, जिस वजह से इसे चादर ट्रक भी बोलते है.

जंस्कार घाटी के आसपास के इलाके:
इस घाटी के आसपास और भी कई खूबसूरत स्थल हैं. जैसे-

  • हेमिस मठपैंगोंग झीलशांग गोम्पा 
  • गोत्संग गोम्पा
  • खर्दुंग ला पास
  • लेह पैलेस 
  • गुरुद्वारा पत्थर साहिब
  • त्सो मोरीरी झील
  • चादर ट्रैक 
  • फुगताल मठ 
  • शांति स्तूप

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement