मारुति फ्रोंक्स की डिलीवरी हुई शुरू

img

मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले ही फ्रोंक्स को लॉन्च किया था और अब मारुति फ्रोंक्स की डिलीवरी देश भर में शुरू कर दी गयी है। इसे 7.47 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। फ्रोंक्स में एक नया रंग विकल्प ब्लूईश ब्लैक भी लाया गया है और इसके साथ यह कुल 10 रंग विकल्प में उपलब्ध है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लाया गया था और उसी समय बुकिंग शुरू की गई थी और अब तीन महीने बाद इसकी डिलीवरी शुरू की गई है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के एक्सटीरियर की बात करें तो सामने क्रोम एक्सेंट के साथ नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी मल्टीरिफ्लेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, चौकोर व्हील आर्चेस, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, सामने व पीछे फौक्स स्किड प्लेट दिया गया है।

फ्रोंक्स एसयूवी में एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, आर्क्मिज सराउंड साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड्स अप डिस्प्ले, टर्न बाई टर्न नेविगेशन, 360-डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, , हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, रोल ओवर मिटिगेशन, ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, 3 पॉइंट सीटबेल्ट आदि दिया गया है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को पांच वैरिएंट - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा व अल्फ़ा के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसे दो इंजन विकल्प - 1.2-लीटर पेट्रोल व 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है तथा मैन्युअल, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 89.7 एचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है, इसमें 5-स्पीड मैन्युअल व 5-स्पीड एजीएस गियरबॉक्स दिया गया है। मैन्युअल 21.79 किमी/लीटर व एजीएस 22.89 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं फ्रोंक्स का 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100 एचपी का पॉवर व 147.6 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है, इसमें 5-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। मैन्युअल 21.50 किमी/लीटर व ऑटोमेटिक 20.01 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement