जम्मू कश्मीर के रामबन में आतंकवादियों के ठिकाने से दो आईईडी, ग्रेनेड लांचर बरामद

जम्मू, सोमवार, 01 मई 2023। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक सुदूरवर्ती वन क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है और वहां से दो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) तथा एक ग्रेनेड लांचर समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि खारी तहसील के बुर्जल्ला में सुदूर पहाड़ी और जंगली इलाके में स्थित इस जगह के बारे में विशेष सूचना मिली थी। प्रवक्ता ने बताया कि जब्त किये गये हथियार, गोला-बारूद एवं अन्य सामान में अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल), दो राइफल ग्रेनेड, एंटीना के साथ एक वायरलैस सेट, दो आईईडी, एक डिटोनेटर, एके-47 राइफल के 17 कारतूस, नौ एमएम की पिस्तौल के सात कारतूस, किसी तरल पदार्थ की एक बोतल, एक खाकी जैकेट और एक जोड़ी चमड़े के काले जूते हैं। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच जारी है।


Similar Post
-
बीएसएफ ने उनके खिलाफ प्रदर्शन की खबरों का खंडन किया
जालंधर, शनिवार, 10 जून 2023। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा क्ष ...
-
भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर
- केंद्र के संचालन के लिए 11 नवीन पदों का होगा सृजन
...
-
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल हुई
रामबन/जम्मू, शनिवार, 10 जून 2023। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमा ...