बीआरएस का पार्टी कोष 1250 करोड़ रुपये हुआ

img

हैदराबाद, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि पार्टी के पास 1,250 करोड़ रुपये का कोष है, जिसमें 767 करोड़ रुपये की राशि बैंक में सावधि जमा के रूप में है। राव ने कहा कि बैंक में सावधि जमा राशि से पार्टी को प्रति माह सात करोड़ रुपये का ब्याज मिल रहा है। बीआरएस के स्थापना दिवस पर बृहस्पतिवार को राव ने कहा कि पार्टी चलाने, जिलों में पार्टी कार्यालयों के निर्माण और चुनाव प्रचार का खर्च ब्याज राशि से पूरा किया जाता है।

राव ने कहा, ‘‘पार्टी का कोष 1,250 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जिसमें से 767 करोड़ रुपये बैंकों में सावधि जमा के रूप में है। पार्टी के संचालन, जिलों में पार्टी कार्यालयों के निर्माण, चुनाव प्रचार और अन्य काम इसी से पूरा होता है।’’ राव ने 21 अक्टूबर, 2021 को अधिवेशन के दौरान पार्टी (तत्कालीन तेलंगाना राष्ट्र समिति) की तरफ से 425 करोड़ रुपये सावधि जमा के रूप में जमा कराए जाने की जानकारी दी थी, जिससे प्रति माह दो करोड़ रुपये का ब्याज मिल रहा था।

बीआरएस ने अपनी बैठक में पार्टी के वित्तीय मामलों पर एक प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष बैंक खाते खोलने सहित पार्टी के वित्तीय मामलों का ध्यान रखेंगे। प्रस्ताव के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष अन्य राज्यों में बैंक खाते खोलने और पार्टी के अभियान के लिए मीडिया समन्वय को लेकर सिस्टम स्थापित करने सहित पार्टी के वित्तीय मामलों का ख्याल रखेंगे। पार्टी ने कहा कि दिल्ली में बीआरएस पार्टी कार्यालय का उद्घाटन चार मई को होगा। इस बीच, पार्टी ने देश भर में बीआरएस को जन-जन तक ले जाने के लिए भविष्य में टीवी विज्ञापन और फिल्म निर्माण करने का भी फैसला किया तथा यदि आवश्यक हुआ, तो पार्टी एक टीवी चैनल भी शुरू करेगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement