सिंपल एनर्जी की इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 मई को होगी लॉन्च

img

बैंगलोर आधारित सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है, इसे 23 मई 2023 को लाया जाएगा। इसे बैंगलोर में लॉन्च किया जाएगा और डिलीवरी फेज अनुसार की जायेगी जो बैंगलोर से शुरू की जायेगी। कंपनी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च व डिलीवरी को कई बार टाला जा चुका है। कंपनी का कहना है यह सबसे तेज व अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। वहीं कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की सुरक्षा के भी दावे कर चुकी है।

सिंपल एनर्जी के सीईओ, सुहास राजकुमार का कहना है कि वे पिछले 2 साल से अपने प्रोडक्ट को लगातार टेस्ट कर रहे थे। वहीं उन्होंने घोषणा है कि वे पहली ओईएम है जिन्होंने एआईएस 156 एमेंडमेंट 3 का पालन किया है जो बेहतर बैटरी सुरक्षा प्रदान करती है। उनका कहना है कि सिंपल वन अब तेज है, एस्थेटिक, बैटरी सिस्टम व पॉवरट्रेन्स बेहतर है तथा शानदार सेफ्टी प्रदान करती है। वहीं कंपनी के पाइपलाइन में कई प्रोडक्ट है तथा कोर प्रोडक्ट आरएंडडी है। सिंपल एनर्जी तमिलनाडु स्थित प्लांट में स्कूटर का उत्पादन करने वाली है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 4.8 kWh की बैटरी पैक लगाई जा सकती है जो कि 200 किमी से अधिक का रेंज प्रदान करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 96% दक्षता प्राप्त करने की क्षमता रखता है जिस वजह से ग्राहकों को रेंज की चिंता नहीं करनी पड़ती है। एक अतिरिक्त बैटरी पैक के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 300 किमी की रेंज प्रदान करती है। सिंपल वन ईको मोड पर 236 किमी का रेंज प्रदान करता है। इसके चार्जर सिंपल लूप की मदद से सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 60 सेकंड में 2.5 किमी रेंज तक चार्ज हो जाती है।

घर पर इसकी इनबिल्ट बैटरी 2.75 घंटे में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है, वहीं इसकी रिमूवेबल बैटरी को चार्ज करने में अतिरिक्त 75 मिनट का समय लगता है। ऐसे में दोनों बैटरी को चार्ज करने में कुल 4 घंटे का समय लगता है। बतातें चले कि कंपनी आने वाले महीनों में देश भर में 300 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली है जहाँ पर ग्राहक फास्ट चार्जिंग का लाभ ले सकते हैं। इसका बैटरी पैक ग्रे रंग का है तथा इसका वजन 6 किलोग्राम से अधिक है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement