सूडान: झड़प में 30 नागरिकों की मौत, 245 घायल
खार्तून, बुधवार, 19 अप्रैल 2023। सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच झड़प में 30 नागरिकों की मौत हुयी है तथा 245 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी सूडान की केंद्रीय समिति के डॉक्टरों ने बुधवार को दी। डॉक्टरों के मुताबिक सेना और आरएसएफ के लड़ाकों के बीच मंगलवार को हुई झड़प में कम से कम 30 नागरिक मारे गए और 245 अन्य घायल हो गए। सूडान की सेना तथा आरएसएफ के बीच शनिवार को राजधानी खार्तून तथा देश के अन्य हिस्सों में हुयी थी। सरकारी बलों ने आरएसएफ पर विद्रोह करने का आरोप लगाया और उसके ठिकाने पर हवाई हमला किया। समिति ने सोशल मीडिया पर लिखा, “18 अप्रैल को नारे गए नागरिकों तथा घायल हुए नागरिकों की संख्या क्रमश: 30 तथा 245 है।
Similar Post
-
आंध्र प्रदेश में बस के ट्रक से टकराने से आठ लोग घायल
नंदीगाम (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 18 नवंबर 2025। एनटीआर जिले में ए ...
-
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 15 घायल
कानपुर (उप्र), मंगलवार, 18 नवंबर 2025। कानपुर जिले के बिल्हौर इला ...
-
तेलंगाना सरकार ग्राम पंचायत चुनाव कराएगी, अन्य स्थानीय निकायों पर फैसला टाला
हैदराबाद, मंगलवार, 18 नवंबर 2025। पिछड़े वर्गों को स्थानीय निका ...
