कभी देखी है ऐसी कंघी, देखकर उड जाएंगे होश

img

आपने नॉर्मल कंघी तो खूब देखी होंगी। बहुत से लोग कंघी को अपने पास भी रखते है। लेकिन आज हम एक ऐसी कंघी के बारे में बताने जा रहे है जिसको देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। दरअसल, ये कंघी नॉर्मल कंघियों से अलग जो है। इसी कारण तो ये दुनिया को वो कंघी बन गई है जिसके पीछे एक राज छिपा है। दरअसल, इस कंघी की खासियत ये है की इसका साइज एक नार्मल कंघी से बहुत बहुत अलग है। यह कंघी इतनी बड़ी है की इसको लोग देखकर हैरान रह जाते है। इसके साथ एक बड़ी कैची जिनका साइज भी नार्मल साइज की कंघी से ज्यादा बड़ा है। खबरों के मुताबिक, चांग्शा शहर के 2 टैलेंटेड डिजाइनर ने इसे मिलकर बनाया है और रोड पर सबके बाल इसी कंघी व कैंची से काट रहे है। इस कारण इनको देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है। हेयर स्टाइल सर्विस के नाम से बाल काटने वाले हेयर हेयर स्टाइलिश को बहुत से लोगों से निंदा मिली, लेकिन एक साहसी लडक़ी ने आगे बढकर इस नई कंघी का टेस्ट लिया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement