सुपरजायंट्स के खिलाफ पारी से शाहरुख को मिलेगा आत्मविश्वास: कुंबले
![img](Admin/upload/1681640755-KUMBLE.jpg)
लखनऊ, रविवार, 16 अप्रैल 2023। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का मानना है कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शाहरुख खान एक 'फिनिशर' हैं और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेली गयी 23 रन की पारी उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने सुपरजायंट्स पर दो विकेट की जीत दर्ज की। सिंकदर रज़ा ने पंजाब के लिये 41 गेंद पर 57 रन बनाये, हालांकि उनके आउट होने के बाद भी पंजाब को दो ओवर में 20 रन की जरूरत थी। शाहरुख ने इस मौके पर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 10 गेंद पर नाबाद 23 रन की पारी खेली और पंजाब को तीन गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
पंजाब किंग्स के पूर्व कोच कुंबले ने मैच के बाद जियो सिनेमा पर कहा, ''वह एक फिनिशर है। वह तमिलनाडु के लिये खेले गये मैचों में यही करता है। उसे मैच को खत्म करते हुए देखना वास्तव में अच्छा था। उसने पिछले मैच में तेजी से कुछ रन बनाये थे लेकिन यहां उसपर दबाव भी था। उन्होंने कहा, ''उन्हें आखिरी दो ओवरों में लगभग 10 रन प्रति ओवर बनाने थे, दूसरे छोर पर हरप्रीत बराड़ थे और पिछले ओवर में सिकंदर रज़ा आउट हो गये थे। पंजाब को जिताने के लिये शाहरुख का 23 रन का योगदान अच्छा साबित हुआ। इससे उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए काफी आत्मविश्वास मिलेगा।
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि पंजाब मैदान पर बहुत प्रभावशाली थी। ग्राउंड फील्डिंग अच्छी थी लेकिन कैचिंग शानदार थी, खासकर शाहरुख खान का प्रदर्शन काफी शानदार था। इसके अलावा, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने मैच-जिताऊ अर्द्धशतक जड़ने के लिये सिकंदर रज़ा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "आपको एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है, खासकर इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते हुए। शिखर धवन नहीं खेल रहे थे और उन्हें मैच को नियंत्रित करने के लिये एक बल्लेबाज की जरूरत थी और कोई ऐसे व्यक्ति जो जानते थे कि मौका मिलने पर कब बड़े शॉट लगाने हैं। उन्हें (सिकंदर रज़ा) को पता था कि क्रुणाल पांड्या के ओवर में बड़े शॉट मारने का मौका था और उन्होंने ठीक वैसा ही किया।' उन्होंने कहा, ''वह एक-एक रन लेते रहे और जब मौका मिला तब बड़े शॉट भी लगाये। पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उनका यहां आकर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना तय ही था।'
![](img/fb-share.png)
![](img/google-plus.png)
Similar Post
-
मंधाना और दीप्ति आईसीसी की महिला वनडे टीम में शामिल, पुरुष टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं
दुबई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ...
-
वापसी करने के लिए भारत पर लगातार दबाव डालना होगा: हैरी ब्रूक
चेन्नई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब् ...
-
जोकोविच चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटे, ज्वेरेव फाइनल में
मेलबर्न, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। नोवाक जोकोविच चोटिल होने के क ...