बांग्लादेश के उच्चायुक्त, एलपीएआई के अध्यक्ष ने त्रिपुरा में मैत्री सेतु का किया दौरा
अगरतला, शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023। भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान ने ‘लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (एलपीएआई) के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा के साथ दक्षिण त्रिपुरा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा को जोड़ने वाले पुल मैत्री सेतु का दौरा किया। एलपीएआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एलपीएआई के प्रबंधक देबाशीष नंदी ने बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को मैत्री सेतु का दौरा किया और सबरूम में भूमि बंदरगाह के निर्माण का जायजा लिया। मिश्रा ने इस दौरे के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ सबरूम में लैंड पोर्ट के निर्माण में समय सीमा के मद्देनजर अच्छी प्रगति हुई है क्योंकि अभी तक 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। माल और लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए अब तक कार्गो टर्मिनल निर्माण का करीब 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।’’ रहमान ने कहा कि उन्होंने मैत्री सेतु और अन्य सुविधाओं का दौरा किया ताकि यहां हो रही प्रगति को देख सकें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना ने नौ मार्च 2021 को मैत्री सेतु का उद्घाटन किया था जो त्रिपुरा के सबरूम को पड़ोसी देश के रामगढ़ से जोड़ता है।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...