बांग्लादेश के उच्चायुक्त, एलपीएआई के अध्यक्ष ने त्रिपुरा में मैत्री सेतु का किया दौरा

अगरतला, शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023। भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान ने ‘लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (एलपीएआई) के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा के साथ दक्षिण त्रिपुरा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा को जोड़ने वाले पुल मैत्री सेतु का दौरा किया। एलपीएआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एलपीएआई के प्रबंधक देबाशीष नंदी ने बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को मैत्री सेतु का दौरा किया और सबरूम में भूमि बंदरगाह के निर्माण का जायजा लिया। मिश्रा ने इस दौरे के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ सबरूम में लैंड पोर्ट के निर्माण में समय सीमा के मद्देनजर अच्छी प्रगति हुई है क्योंकि अभी तक 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। माल और लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए अब तक कार्गो टर्मिनल निर्माण का करीब 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।’’ रहमान ने कहा कि उन्होंने मैत्री सेतु और अन्य सुविधाओं का दौरा किया ताकि यहां हो रही प्रगति को देख सकें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना ने नौ मार्च 2021 को मैत्री सेतु का उद्घाटन किया था जो त्रिपुरा के सबरूम को पड़ोसी देश के रामगढ़ से जोड़ता है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...