उफ़ ये प्यार, लडकी बन दिया प्रेमिका का साथ

img

कहते है प्यार अन्धा होता है जिसने भी कहा सच ही कहा है, प्यार में सही गलत का आभास होना काफी मुश्किल होता है अपने साथ वाले की गलती भी सही लगने लगती है , और जब बात आती है साथ देने की तो समझो प्यार करने वाले एक दूसरे के लिए जान देने तक को राज़ी हो जाते है , कुछ ऎसा ही साउथ कजाखस्तान की जो़डी के साथ हुआ है। इस जो़डे में ल़डकी अपने दसवी की परीक्षा के वक़्त काफी सहमी हुई थी इसलिए उसका साथ देने के लिए 20 साल के बॉयफ्रेंड अयान ने ल़डकियों वाला लिबास पहन उसका मनोबल बढ़ाना सही समझा। इस बारे में बोर्ड एग्जाम टीचर का कहना था की सबसे पहले उन्हें लगा की वे एक दूसरी ल़डकी बैठी हुई है और उसे देख ऎसा बिलकुल नहीं लग रहा था की वह एक ल़डका है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement