राजस्थान के घटनाक्रम के बीच खरगे से मिले रंधावा

जयपुर, बुधवार, 12 अप्रैल 2023। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अनशन के एक दिन बाद बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि खरगे के साथ इस मुलाकात के दौरान रंधावा ने पायलट के अनशन के संदर्भ में चर्चा की है। वह करीब आधे घंटे तक खरगे के आवास पर रहे। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पायलट बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे। पायलट के करीबी सूत्रों ने बताया कि फिलहाल पार्टी नेतृत्व के साथ मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। पायलट ने राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को जयपुर में एक दिन का अनशन किया था।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...