केकेआर में शामिल हुए रॉय

img

कोलकाता, बुधवार, 05 अप्रैल 2023। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शाकिब अल हसन के स्थान पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जेसन रॉय को आईपीएल 2023 के लिये टीम में शामिल किया है। बंगलादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन निजी कारणों से आईपीएल के इस सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जबकि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी पीठ की सर्जरी करवाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। ऐसे में टीम ने रॉय को 2.8 करोड़ रुपये में तलब किया है, जबकि उनकी मूल कीमत 1.5 करोड़ रुपये थी। रॉय इससे पहले आईपीएल के 2017, 2018 और 2021 सीज़न में खेल चुके हैं। वह आखिरी बार 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलते नजर आये थे। उन्होंने उस सीजन में पांच मैच खेलकर एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाये थे। रॉय ने इंग्लैंड के लिये 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलकर 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाये हैं जिसमें आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement