भारत ने अलगाववादी तत्वों के कृत्यों के खिलाफ कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया

img

नई दिल्ली, रविवार, 26 मार्च 2023। भारत ने अपने राजनयिक मिशन और वाणिज्य दूतावासों के खिलाफ अलगाववादी एवं चरमपंथी तत्वों के कृत्यों के मद्देनजर कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया है और इन घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भारत सरकार ने शनिवार को इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इस प्रकार के तत्वों को भारत के राजनयिक मिशन और वाणिज्यदूतावासों की सुरक्षा का उल्लंघन कैसे करने दिया गया।

इसमें कहा गया कि कनाडा को विएना संधि के तहत उसके दायित्वों की याद दिलाई गई और ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए कहा गया जिनकी पहचान इस तरह के कृत्यों में शामिल होने वाले व्यक्तियों के तौर पर पहले ही की जा चुकी है। मंत्रालय ने आशा व्यक्त की कि कनाडा सरकार भारत के राजनयिकों और उसके राजनयिक परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएगी ताकि वे अपने सामान्य राजनयिक कार्यों को पूरा कर सकें।

खालिस्तान समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन के बाद ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द करना पड़ा, जिसमें कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त हिस्सा लेने वाले थे। यह कार्यक्रम भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा की कनाडा में पश्चिमी तट की पहली यात्रा पर उनके स्वागत के लिए ताज पार्क कन्वेंशन सेंटर सरे में रविवार को आयोजित किया गया था। कैनेडियन ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क के समाचार एवं समसामायिक मामलों के प्रभाग ‘ग्लोबल न्यूज’ ने बताया था कि इस कार्यक्रम को सुरक्षा कारणों से अंततः रद्द कर दिया गया। विरोध प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भारतीय मूल के पत्रकार समीर कौशल पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था। कनाडा में हाल ही में खालिस्तान समर्थकों की भारत विरोधी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। इन तत्वों ने कुछ हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ भी की है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement