हुंडई जल्द ही लॉन्च करेगी माइक्रो SUV

img

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर अपनी आने वाली नई माइक्रो SUV कोडनेम Ai3 की टेस्टिंग भी करने में लगी हुई है, जो कई बार स्पॉट की जा चुकी है. यह कार देश में टाटा पंच और अगले माह आने वाली मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देने वाली है. यह कार ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली हुंडई के कैस्पर से मिलती जुलती होने वाली है, लेकिन इसकी लंबाई ज्यादा होने वाली है. इसकी लंबाई 3595mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm-1605mm होगी और इसका व्हीलबेस 2400mm होने वाला है.

डिजाइन: नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इस माइक्रो SUV में एक सनरूफ भी दिया जा रहा है, जो टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है. इसके फ्रंट में सिग्नेचर ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और H-शेप लाइट एलिमेंट के साथ टेललैंप्स, सर्कुलर फॉग लैंप्स, LED DRL और अलॉय व्हील्स देखने के लिए मिलने वाले है. हालांकि अभी इसके इंटीरियर की डिटेल्स अब तक सामने नहीं आई है. 

कैसे होगें फीचर्स: इस कार के फीचर्स के बारें में बात की जाए तो इसमें ग्रैंड आई 10 NIOS वाले कई फीचर्स देखने के लिए मिल रहे है. इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स भी प्रदान किए जा रहे है.  

कैसा होगा इंजन?: कंपनी ने इस कार के पावरट्रेन के बारे में कोई न खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन खबरें है कि इसमें Grand i10 Nios जैसा ही एक 1.2L पेट्रोल इंजन भी दिया जा रहा है, जो 83bhp की पॉवर और 113.8Nm का टार्क जेनरेट करने का काम भी किया जा रहा है. इस मिनी SUV में  मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा रहा है. साथ ही इसमें CNG का ऑप्शन भी प्रदान किया जा रहा है.  

कितनी होगी कीमत?: नई हुंडई माइक्रो SUV की शुरुआती कीमत को कंपनी 6 लाख रुपये के आसपास होने वाली है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है. यह कार इस साल फेस्टिव सीजन में पेश होने वाली है. 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement