इन घरेलू उपायों से मिलेगा दांतों के दर्द से छुटकारा

img

दांत का दर्द किसी व्यक्ति को हो गया तो उसके लिए दिनभर का नॉर्मल काम भी करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में यदि पास में डेंटिस्ट या डेंटल क्लीनिक उपस्थित न हो तो बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे हालत में आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं जिससे तकलीफ जल्द दूर हो जाएगी।

दांत का दर्द दूर करने के घरेलू उपाय:-

लौंग (Clove):-
लौंग का उपयोग अक्सर खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए किया जाता है, मगर आप शायद इस बात को नहीं जानते होंगे कि ये दांतों का दर्द भी ठीक कर सकता है। 

लहसुन (Garlic):-
लहसुन (Garlic) में कई ऐसे एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है जिसके कारण दांतो का दर्द छूमंतर हो जाता है। 

ठंडी सिंकाई (Ice Therapy):-
दांत का दर्द ठीक करने के लिए के लिए अक्सर आपने बर्फ के टुकड़ों (Ice Cubes) का उपयोग करते देखा होगा। इसके लिए फ्रिज से बर्फ निकालकर रुमाल या किसी कपड़े या फिर आइस बैग में डालकर इसे गालों के पास रखकर सिंकाई करें। थोड़ी देर में मसूड़ों की सूजन कम होने लगेगी तथा बहुत राहत का अहसास होगा।

अमरूद के पत्ते (Guava Leaves):-
अमूरूद के फायदों के बारे में तो आपने अवश्य सुना होगा, मगर इसके पत्ते भी बहुत लाभदायी साबित हो सकते हैं। दांत दर्द (Toothache) होने पर अमरूद के पत्ते चबाना आरम्भ करें, आहिस्ता-आहिस्ता आपको राहत महसूस होने लगेगी। इसके अतिरिक्त अमरूद के पत्तों को पाने में उबालकर छान लें तथा फिर पानी को माउथवॉश की भांति इस्तेमाल करें।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement