शुरू हुई ब्रेजा के CNG मॉडल की बुकिंग
इंडियन मार्केट में मारुति के पास सबसे ज्यादा CNG गाड़ियां हैं, इसमें एक नाम और जुड़ने जा रहा है. कंपनी अपनी इस कार को जनवरी 2023 में देश में हुए ऑटो एक्सपो में भी लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने ब्रेजा के CNG मॉडल को खरीदने की प्रतीक्षा कर रहे है कस्टमर से बुकिंग लेना शुरू कर दी है. इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या आधिकारिक डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. ब्रेजा के नए मॉडल को कस्टमर की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिलने लगी है. वहीं इस कार से मुकाबला करने वाली कारों में टाटा, हुंडई और महिंद्रा की कारें भी शामिल हो चुकी है.
जल्द होगी लॉन्चिंग: मारुति ने ब्रेजा CNG मॉडल को अपनी वेबसाइट पर अक्टूबर में ही लिस्ट भी किया जा चुका है, जिसकी वजह से इसका CNG वर्जन आना तय हो चुका है. वहीं इसकी बुकिंग ओपन होते ही, इस कार की जल्द लॉन्चिंग का अनुमान भी लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार को मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ, इसे चार वेरिएंट में पेश की जाने वाली है.
मारुति ब्रेजा सीएनजी पावर ट्रेन: खबरों का कहना है कि ब्रेजा 2022 मॉडल में K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5L पेट्रोल इंजन जो 6000rpm पर 102hp की अधिकतम पावर और 4400rpm पर 137NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने का काम भी करता है, जो लगभग 20 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं इसका CNG वेरिएंट 25-30 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम हो सकता है, लेकिन इसके पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले पावर ट्रेन में कुछ कमी देखने के लिए मिल सकती है.
मारुति ब्रेजा सीएनजी फीचर्स: नई ब्रेजा में मिलने वाले फीचर्स के बारें में बात की जाए तो इसमें 9 इंच स्मार्ट प्ले PRO+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,सराउंड सेंस वाला ARKAMYS साउंड सिस्टम, ओवर द टाइम अपडेट, वॉयस असिस्ट, TFT कलर डिस्प्ले MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, चार्जिंग पॉइंट, क्रुइस कंट्रोल के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स के तौर पर HUD 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर्स और एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे शानदार फीचर्स भी दिए जाने वाले है.
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...