भारत की इन खूबसूरत वादियों में लीजिये घूमने का मजा

जिन लोगों को घूमने का शौक होता है वो हमेशा देश-विदेश में घूमने-फिरने के लिए जाते रहते है, पूरी दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहे है जो बहुत खूबसूरत है. अपनी छुटियों को बिताने के लिए लोग ऐसी जगहों की तलाश में रहते है जहां उन्हें देखने के लिए कुछ अलग और खूबसूरत सा मिलें. इसलिए आज हम आपके लिए भारत में मौजूद कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें लेकर आएं हैं जहाँ पर आप अपने परिवार या पार्टनर के साथ जा सकते हैं.
- लद्दाख को इंडिया का प्रवेश द्वार माना जाता है. ये कारगिल एरिया में मौजूद है. लद्दाख को एशिया की दूसरी सबसे ठंडी जगह माना जाता है. यहां के पहाड़ इतने खूबसूरत हैं की हर किसी का दिल जीत सकते हैं.
- सिक्किम में मौजूद युमथंग घाटी को फूलों की घाटी भी कहा जाता है, इस जगह को देखने के लिए हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट आते है. आप यहाँ पर किसी भी मौसम में जा सकते हैं. यहाँ पर आपको अलग-अलग तरह के फूल देखने को मिलेंगे.
- नोहकलिखलि झरना चेरापूंजी में मौजूद है, ये बहुत ही खूबसूरत है. आप यहाँ जाकर इस शांत झरने की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं.
- खानजर हिमाचल प्रदेश में मौजूद है और इसे इंडिया का स्विटज़रलैंड' भी कहा जाता है. यहाँ जाकर आप खूबसूरत झीलें, पहाड़, जंगल और खूबसूरत वादियों को एन्जॉय कर सकते है.


Similar Post
-
एडवेंचर का शौक है तो बाली मे ले वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का मजा
ज्यादातर लोगों को एडवेंचर का शौक होता है. लोग अपने एडवेंचर के शौक को ...
-
इन स्थानों पर जाकर अपनी छुट्टियों को बनाएं और यादगार
अक्सर घूमने की बात करे तो लोगो के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर कहा ज ...
-
दिसंबर में घूमने के लिए सबसे बेस्ट हैं ये जगह
साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर आने वाला है और अगर आप इस महीने में घूमने ...