कभी देखी है ऐसी कंघी, देखकर उड जाएंगे होश

आपने नॉर्मल कंघी तो खूब देखी होंगी। बहुत से लोग कंघी को अपने पास भी रखते है। लेकिन आज हम एक ऐसी कंघी के बारे में बताने जा रहे है जिसको देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। दरअसल, ये कंघी नॉर्मल कंघियों से अलग जो है। इसी कारण तो ये दुनिया को वो कंघी बन गई है जिसके पीछे एक राज छिपा है। दरअसल, इस कंघी की खासियत ये है की इसका साइज एक नार्मल कंघी से बहुत बहुत अलग है। यह कंघी इतनी बड़ी है की इसको लोग देखकर हैरान रह जाते है। इसके साथ एक बड़ी कैची जिनका साइज भी नार्मल साइज की कंघी से ज्यादा बड़ा है। खबरों के मुताबिक, चांग्शा शहर के 2 टैलेंटेड डिजाइनर ने इसे मिलकर बनाया है और रोड पर सबके बाल इसी कंघी व कैंची से काट रहे है। इस कारण इनको देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है। हेयर स्टाइल सर्विस के नाम से बाल काटने वाले हेयर हेयर स्टाइलिश को बहुत से लोगों से निंदा मिली, लेकिन एक साहसी लडक़ी ने आगे बढकर इस नई कंघी का टेस्ट लिया है।


Similar Post
-
क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है?
एक बार तो पढकर आप भी चौंक गए होंगे कि आखिर ट्रेनों को जंजीर से बांधने ...
-
खूबसूरत दिखने के लिए मॉडल करवा चुकी हैं इतनी सर्जरी, हुआ ये हाल
आज के समय में खूबसूरत दिखने और मनचाहा फिगर पाने के लिए लोग क्या-क्या ...
-
स्कूटी की सीट पर बना डाला गरमा-गरम डोसा
वैसे तो कहा जाता है कि राजस्थान में सबसे तेज गर्मी पड़ती है लेकिन लग ...