रामगढ़ बांध बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण के 338 में से 336 मामलों का निस्तारण किया - जल संसाधन मंत्री

जयपुर, गुरुवार, 02 मार्च 2023। जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण के राजस्व विभाग में 338 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 336 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है तथा 2 मामले न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण लम्बित हैं। श्री मालवीय ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि विगत वर्षों में बांध के संरक्षण के लिए समय-समय पर अतिक्रमण हटाए गए हैं तथा बेदखली की कार्रवाई की गई है।
इससे पहले जल संसाधन मंत्री ने विधायक श्री पुखराज के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में वर्तमान में कोई अतिक्रमण,पक्के निर्माण चिन्हित नहीं होने से बांध का अस्तित्व संकट में नहीं है। उन्होंने विगत वर्षों में बांध के संरक्षण के लिए हटाये गये अतिक्रमण, पक्के निर्माण का विवरण सदन के पटल पर रखा। श्री मालवीय ने बताया कि रामगढ़ बांध के संरक्षण से सम्बन्धित याचिका संख्या 11153/2011 में माननीय न्यायालय द्वारा कई आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय के निर्णयों की अनुपालना में की गई मुख्य कार्यवाही का विवरण भी सदन के पटल पर रखा।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और चार मकान क्षतिग्रस्त
श्रीनगर, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दा ...
-
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने के ...