रामगढ़ बांध बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण के 338 में से 336 मामलों का निस्तारण किया - जल संसाधन मंत्री
जयपुर, गुरुवार, 02 मार्च 2023। जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण के राजस्व विभाग में 338 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 336 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है तथा 2 मामले न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण लम्बित हैं। श्री मालवीय ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि विगत वर्षों में बांध के संरक्षण के लिए समय-समय पर अतिक्रमण हटाए गए हैं तथा बेदखली की कार्रवाई की गई है।
इससे पहले जल संसाधन मंत्री ने विधायक श्री पुखराज के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में वर्तमान में कोई अतिक्रमण,पक्के निर्माण चिन्हित नहीं होने से बांध का अस्तित्व संकट में नहीं है। उन्होंने विगत वर्षों में बांध के संरक्षण के लिए हटाये गये अतिक्रमण, पक्के निर्माण का विवरण सदन के पटल पर रखा। श्री मालवीय ने बताया कि रामगढ़ बांध के संरक्षण से सम्बन्धित याचिका संख्या 11153/2011 में माननीय न्यायालय द्वारा कई आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय के निर्णयों की अनुपालना में की गई मुख्य कार्यवाही का विवरण भी सदन के पटल पर रखा।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
