विकास यात्रा के नाम पर बस अपनी तारीफ कर रही सरकार : पचौरी

भोपाल, बुधवार, 22 फ़रवरी 2023। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने आज प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार विकास यात्राओं के नाम पर बस अपनी पीठ थपथपाने में लगी है। पचौरी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि इस पर भी सवाल उठना चाहिए कि मध्यप्रदेश में तथाकथित विकास को दिखाने के लिए यह यात्रा सरकारी खर्चे पर निकाली जा रही है। सरकार झूठ बोल रही है और खुद भाजपा के नेता इस पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने विकास किया है तो वह दिखना भी चाहिए। सरकार ये यात्रा किसका विकास दिखाने के लिए निकाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान कर्जदार हो गए हैं और नौजवानों को रोजगार नहीं है। परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। सरकारी नौकरियों में संविदा भर्ती की जा रही है। पचौरी ने कहा कि भाजपा सरकार को आज आईना देखने की जरूरत है।


Similar Post
-
नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित एक कार्यालय की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, शनिवार, 14 जून 2025। दिल्ली में शनिवार सुबह एक कार्या ...
-
मणिपुर में 57 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया
इंफाल, शनिवार, 14 जून 2025। मणिपुर पुलिस ने 57.285 किलोग्राम मादक पद ...
-
अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर एनएसजी टीम तैनात
अहमदाबाद, शनिवार, 14 जून 2025। अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दु ...