विकास यात्रा के नाम पर बस अपनी तारीफ कर रही सरकार : पचौरी
भोपाल, बुधवार, 22 फ़रवरी 2023। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने आज प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार विकास यात्राओं के नाम पर बस अपनी पीठ थपथपाने में लगी है। पचौरी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि इस पर भी सवाल उठना चाहिए कि मध्यप्रदेश में तथाकथित विकास को दिखाने के लिए यह यात्रा सरकारी खर्चे पर निकाली जा रही है। सरकार झूठ बोल रही है और खुद भाजपा के नेता इस पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने विकास किया है तो वह दिखना भी चाहिए। सरकार ये यात्रा किसका विकास दिखाने के लिए निकाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान कर्जदार हो गए हैं और नौजवानों को रोजगार नहीं है। परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। सरकारी नौकरियों में संविदा भर्ती की जा रही है। पचौरी ने कहा कि भाजपा सरकार को आज आईना देखने की जरूरत है।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...