सिंगल चार्ज में 125KM दौड़ेगा Okaya Faast F3
Okaya इलेक्ट्रिक व्हीकल 10 फरवरी 2023 को भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही स्कूटर की ऑफिशियल डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं। Faast F4, Freedom और ClassicIQ के बाद Okaya Faast F3 भारत में कंपनी का चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यहां हम आपको ओकाया फास्ट एफ 3 के पावर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं।
Okaya Faast F3 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Okaya Faast F3 की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। Okaya Faast F3 गुजरात में 20 हजार रुपये की सब्सिडी के साथ आता है। हालांकि यह अलग-अलग राज्य में अलग-अलग हो सकता है। मार्केट में आने के बाद Okaya Faast F3 का मुकाबला Hero Optima CX, Okinawa Praise Pro और Ampere Magnus EX से होगा।
Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर और स्पेसिफिकेशंस
- पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्विन बैटरी कॉन्फिगरेशन में 3.5kWh ली-आयन LFP बैटरी दी गई है। मोटर की बात की जाए तो इसमें 1200W मोटर मिलेगी जो कि 2500W की पीक पावर जनरेट करेगी। बैटरी पैक स्विचेबल टेक्नोलॉजी का होगा। रेंज की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 125 किमी की रेंज प्रदान करेगा। यह स्कूटर एडवांस और कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आएगा।
- चार्जिंग समय की बात करें तो यह 5-6 घंटे में फुल चार्ज होगा। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 60-70 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ेगा। बैटरी सीट के नीचे रखी जाएगी। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। इसके अलावा 12 इंच के ट्यूबलेस टायर होंगे। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक सेटअप और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर होंगे। Okaya Faast 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड्स ईको, सिटी और स्पोर्ट हैं। इसमें एलईडी हेड और टेल लैंप के साथ डीआरएल और डिजिटल क्लस्टर है। इसके अलावा इसमें रिवर्स मोड फंक्शन और रिमोट की मिल सकती है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...