नाक के ब्लैकहेड्स हटा देंगे ये टिप्स, आज ही अपनाए

गंदगी, ऑयल और धूल जमने के कारण रोमछिद्र भर जाते हैं। जी हाँ और इस कारण हवा के संपर्क में आने से ये काले पड़ जाते हैं। वहीं नाक पर जमा ये ब्लैकहेड्स आपकी खूबसूरती को कम कर देते हैं। वहीँ कई बार इन्हें हटाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालाँकि आप प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल कर इनको हटा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे?
चावल का आटा और एलोवेरा जेल- बाउल में एक चम्मच चावल का आटा लें। उसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें। इस पेस्ट को नाक पर लगाएं। इसको सूखने तक लगा रहने दें। इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें। ये ब्लैकहेड्स को दूर करने में मदद करेगा।
ओट्स का इस्तेमाल करें- एक बाउल में एक चम्मच ओट्स लें। इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं। अब इससे कुछ देर नाक की मसाज करें और इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें। अब चेहरे को सादे पानी से धो लें।
जोजोबा ऑयल और चीनी- एक बाउल में एक चम्मच जोजोबा ऑयल लें। इसके बाद इसमें आधा चम्मच चीनी मिलाएं। अब इसे नाक पर लगाकर कुछ देर तक हल्के हाथों से मसाज करें और इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें। यह होममेड स्क्रब रोमछिद्रों को साफ करने का काम करता है।
टमाटर का इस्तेमाल करें- आधा टमाटर लें। इसे एक बाउल में कद्दूकस कर लें। अब इसे नाक पर लगाएं। इससे हल्के हाथ से मसाज करें। इसको लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।
कॉफी और चीनी का स्क्रब- एक बाउल में एक चम्मच कॉफी का पाउडर लें और इसमें आधा चम्मच चीनी मिलाएं। इसके बाद इसमें नारियल का तेल मिलाएं। इन सभी चीजों को मिलाकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं और त्वचा की मसाज करें। इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।


Similar Post
-
घर पर बिना मशीन के ब्लड प्रेशर की जाँच कैसे करें?
घर पर बिना किसी मशीन के ब्लड प्रेशर की जांच करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण ...
-
सेहत के लिए संजीवनी है वासा का पौधा
एक पुरानी कहावत है कि प्राकृतिक जड़ी-बूटियों में हर मर्ज की दवा छिप ...
-
सेहत का खजाना है लौकी, रोजाना खाने के ये हैं फायदे
लौकी को सुपरफूड कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि यह एक ऐसी सब्जी है, जो इं ...