'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के शूट पर गिरफ्तार हुए थे विक्की कौशल, चौंकाने वाली है वजह

img

बॉलीवुड की चर्चित फिल्मों में से एक 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को रिलीज हुए 10 वर्ष बीत चुके हैं। कपिल शर्मा ने हाल ही में इस विशेष मौके को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म की टीम को अपने शो पर बुलाया। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ एक्टर्स मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, हुमा कुरैशी एवं पीयूष मिश्रा भी उपस्थित थे। 

कपिल के साथ फिल्म की पूरी टीम ने बहुत जबरदस्त बातचीत की तथा इस बीच एक मजेदार खुलासा भी हुआ। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक्टर्स, अनुराग कश्यप के फिल्म मेकिंग स्टाइल के बारे में बात कर रहे थे कि कैसे स्क्रिप्ट से लेकर सीन तक कभी कभी पहले से तय नहीं होता, जबकि फाइनल फिल्म में वो बहुत अच्छा दिखाई देता है। इसी संबंध में एक बहुत मजेदार खुलासा करते हुए अनुराग ने बताया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के शूट के वक़्त कैसे विक्की कौशल को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर पीयूष मिश्रा से कपिल ने पूछा कि एक शब्द होता है ऊटपटांग, मगर अनुराग के साथ अपने रिश्ते को वो 'जूतपटांग' क्यों बोलते हैं? इसपर मजेदार जवाब देते हुए पीयूष मिश्रा ने बताया कि वो हर बार अनुराग के साथ काम करने के पश्चात् तय कर लेते हैं कि अब फिर से उनके साथ काम नहीं करेंगे। मगर अगली बार मौका लगने पर फिर राजी हो जाते हैं। पीयूष ने इसके कारण ये बताया कि अनुराग के फिल्म मेकिंग स्टाइल में ज्यादातर चीजें पहले से तय नहीं होतीं, कई बार तो स्क्रिप्ट और सीन भी। पीयूष ने कहा कि अनुराग की फिल्मों के शूट पर पुलिस के पहुंच जाना बहुत आम बात है। उन्होंने कहा, 'मेरा तो ऐसा है कि जबतक अनुराग की फिल्म में यूनिट का कोई बंदा, कोई कैमरामैन या फिर ये खुद जेल नहीं जाता, तबतक मुझे भरोसा ही नहीं होता कि फिल्म बन रही है।' इसी बात को आगे बढाते हुए अनुराग कश्यप ने बताया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के शूट पर विक्की कौशल एक दिन के लिए गिरफ्तार हुए थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement