सिट्रोएन ने शुरू की इलेक्ट्रिक कार की प्री बुकिंग

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eC3 के बुकिंग के शुरू होने का एलान भी कर दिया है. इस कार को बुक करने के लिए ग्राहकों को कंपनी के डीलरशिप या सिट्रोएन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके लिए कस्टमर को ₹25,000 की टोकन राशि जमा करना होगा. इस कार की लॉन्चिंग फरवरी 2023 में होने का अनुमान है और लॉन्चिंग के साथ ही इस कार के मूल्यों का भी एलान किया जाने वाला है.
कैसा है डिजाइन?: इस कार में चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट फेंडर प्रदान किया जा रहा है. बाकी साइड और रीयर से यह कार अपने ICE मॉडल के समान दिखाई दे रही है. हालांकि इसके इंटीरियर में थोड़ा परिवर्तन जरूर देखने के लिए मिलने वाला है. इसमें गियर लीवर के स्थान पर ड्राइव मोड को चुनने के लिए सेंटर कंसोल में बटन भी प्रदान की जा रही है.
कैसा है पावरट्रेन?: सिट्रोएन eC3 में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप भी प्रदान किया जा रहा है, जो 57 hp की पॉवर और 143 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ eC3 मात्र 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की तेजी भी पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है. इसमें पॉवर के लिए एक 29.2 kWh के सिंगल बैटरी पैक का उपयोग भी किया गया है. इसके लिए 3.3 kW का ऑनबोर्ड एसी चार्जर दिया गया है. साथ ही DC चार्जर की मदद से इस कार को केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. जबकि एसी चार्जर से इस कार को 10-100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 10.5 घंटे का वक़्त लग जाता है. यह कार 320 किमी प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है.
फीचर्स: इलेक्ट्रिक C3 को लाइव और फील जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया जाने वाला है, इसमें फीचर्स के तौर पर वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto को सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स भी प्रदान किया जा रहा है. साथ ही इसमें EBD और ABS के साथ ड्यूल एयरबैग समेत अन्य कई फीचर्स भी प्रदान किए जा रहे है.
टाटा टिआगो ईवी से होगा मुकाबला: सिट्रोएन की इस EV का मुकाबला Tata Tiago EV और Tigor EV से होने वाला है. इस कार के ICE मॉडल का एक्स शोरूम का मूल्य 5.71 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के मध्य, और नई eC3 की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये के करीब (संभावित) हो सकती है.


Similar Post
-
होंडा की सेडान ‘अमेज’ एक अप्रैल से होगी महंगी
वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया की एक अप्रैल से अपनी शुरुआती स्तर की ...
-
हुंडई जल्द ही लॉन्च करेगी माइक्रो SUV
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर अपनी आने वाली नई माइ ...
-
सिंगल चार्ज में 450KM रेंज वाली Volkswagen की सबसे सस्ती कार ID. 2all पेश
जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी Volkswagen ने बुधवार को एक नई बजट इलेक्ट्रिक कार ID. 2all ...