राहुल गांधी सद्भाव का संदेश फैलाकर नफरत से लड़ रहे हैं : देवेगौड़ा

बेंगलुरु, मंगलवार, 24 जनवरी 2023। पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए मंगलवार को ‘‘शुभकामनाएं’’ दीं और लोगों के बीच सद्भाव का संदेश फैलाकर नफरत व हिंसा से लड़ने के लिए उनकी सराहना की। जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख ने 30 जनवरी को श्रीनगर में यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने में असमर्थता भी जतायी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने श्रीनगर में समापन समारोह में शामिल होने के लिए कई समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। देवेगौड़ा (89) ने खरगे को लिखे पत्र में निमंत्रण के लिए उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘‘ राष्ट्रपिता (महात्मा गांधी) की पुण्यतिथि के दिन इस समारोह को आयोजित किया जाना एकदम उचित है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं निजी तौर पर समारोह में शिरकत नहीं कर पाऊंगा, लेकिन मेरी शुभकामनाएं राहुल गांधी के साथ हैं। वह नफरत और हिंसा के खिलाफ लड़ रहे हैं और लोगों के बीच सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर की यात्रा की है। ’’ पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कृपया उन्हें (राहुल गांधी को) यह बताएं कि मैं उनकी बहुत सराहना करता हूं।’’


Similar Post
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभ ...
-
गुजरात में राजमार्ग पर खड़े ट्रक से वैन की टक्कर, चार की मौत
सुरेंद्रनगर, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। गुजरात के सुरेंद्रनगर जि ...
-
मिजोरम में 10 लाख रुपये की हेरोइन बरामद, चार गिरफ्तार
आइजोल, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। मिजोरम की राजधानी आइजोल में दो अ ...