राहुल गांधी सद्भाव का संदेश फैलाकर नफरत से लड़ रहे हैं : देवेगौड़ा

बेंगलुरु, मंगलवार, 24 जनवरी 2023। पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए मंगलवार को ‘‘शुभकामनाएं’’ दीं और लोगों के बीच सद्भाव का संदेश फैलाकर नफरत व हिंसा से लड़ने के लिए उनकी सराहना की। जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख ने 30 जनवरी को श्रीनगर में यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने में असमर्थता भी जतायी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने श्रीनगर में समापन समारोह में शामिल होने के लिए कई समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। देवेगौड़ा (89) ने खरगे को लिखे पत्र में निमंत्रण के लिए उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘‘ राष्ट्रपिता (महात्मा गांधी) की पुण्यतिथि के दिन इस समारोह को आयोजित किया जाना एकदम उचित है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं निजी तौर पर समारोह में शिरकत नहीं कर पाऊंगा, लेकिन मेरी शुभकामनाएं राहुल गांधी के साथ हैं। वह नफरत और हिंसा के खिलाफ लड़ रहे हैं और लोगों के बीच सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर की यात्रा की है। ’’ पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कृपया उन्हें (राहुल गांधी को) यह बताएं कि मैं उनकी बहुत सराहना करता हूं।’’


Similar Post
-
फडणवीस को आदित्य से माफी मांगनी चाहिए: राउत ने सालियान मौत मामले के संदर्भ में कहा
मुंबई, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) क ...
-
उत्तर प्रदेश में स्कूलों के विलय के पीछे गहरी साजिश है: अखिलेश यादव
लखनऊ, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अख ...
-
पुराने वाहनों को ईंधन नहीं देना 'मध्यम वर्ग पर हमला': मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ न ...