इस बच्ची को सांप भी काटने से डरते है

img

सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छे लोगों की हालत पतली हो जाती है। लेकिन 11 साल की एक मासूम जहरीले सांपो के बिना एक पल भी नहीं रह सकती। जिन जहरीले सांपों को देखकर अच्छे खासे लोगों की बोलती बंद हो जाती है, वे नाजनीन के गले में हार बनकर लटक जाते हैं। ये लडक़ी न सिर्फ सांपो के साथ खेलती है बल्कि उन्हें गाने भी सुनाती है। यह घटना बुंदेलखंड के हमीरपुर से कुछ किलोमीटर दूर घाटमपुर की रहने वाली नाजनीन की है, लोग इस लडकी को विषकन्या कहते हैं। नाजनीन भी इन सांपों के बिना ज्यादा देर तक नहीं रह पाती है। वह इन जहरीले सांपों के साथ खेलती है, गाती है और खाना भी खाती है। हमीरपुर से कुछ किलोमीटर दूर घाटमपुर की रहने वाली नाजनीन को लोग विषकन्या कहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके आस-पास हमेशा सांप घूमते रहते हैं। नाजनीन के घर वाले पहले सपेरे थे। हालांकि, अब वे इस काम को छोड़ चुके हैं। मगर, सांपों के साथ रहने की जिद नाजनीन ने अभी तक नहीं छोड़ी है। इससे उसके घरवाले भी परेशान हैं। यही नहीं इस इलाके के अधिकतर बच्चों की यही कहानी है। यहां के बच्चे सांपों की देख-रेख के लिए स्कूल भी नहीं जाते। नाजनीन उनके साथ खेलती और बातें करती है। नाजनीन अपने हाथ से ही सांपों को दूध भी पिलाती हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement