हर दिन होता है सिर दर्द तो अपना सकते हैं यह 8 बेहतरीन नुस्खे

हम सभी को आए दिन सिर का दर्द का सामना करना पड़ता है और यह हर टीज़र व्यक्ति की समस्या होती है. इसके लिए लोग दवाई का सेवन बेहतर मानते हैं लेकिन इसके लिए अगर कोई सबसे बेहतरीन इलाज है तो वह है घरेलू नुस्खे. सिर के दर्द के इलाज के लिए कई आसान और बेहतरीन घरेलू उपाय हैं जो आप आजमा सकते हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं सिर दर्द के घरेलू इलाज.
सिर दर्द के उपाय –
- सिर दर्द हो तो तुलसी के पत्तियों को पानी में पकाकर सेवन करें, इससे लाभ होगा.
- सिर दर्द हो तो भुने हुए लौंग को रुमाल में बांधकर सूंघ सकते हैं, इससे लाभ होगा.
- सिर दर्द होने पर पानी की थोड़ी-थोड़ी मात्रा पीये लाभ होगा, इससे लाभ होगा.
- सिर दर्द होने पर काली मिर्च और पुदीने की चाय पी लें, फायदा होगा.
- सिर दर्द होने पर सेब पर नमक डालकर खा लें, फायदा होगा.
- सिर दर्द होने पर सोठ को पानी में पीसकर माथे पर लगा लें, फायदा होगा.
- सिर दर्द होने पर गर्म पानी में नींबू डालकर पी लें, इससे लाभ होगा.
- सिर दर्द होने पर तुलसी और अदरक के रस को माथे पर लगा लें, इससे लाभ होगा.


Similar Post
-
एलोवेरा पल्प से दूर हो जाती है ये बड़ी परेशानी
कई बार लोगों के साथ ये परेशानी आती है कि उनके डेंटन से खून निकलने लगत ...
-
सेहत के लिए बड़े काम की चीज है जंगल जलेबी
आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है और इसी के साथ सेहत को भी बेह ...
-
नाक के ब्लैकहेड्स हटा देंगे ये टिप्स, आज ही अपनाए
गंदगी, ऑयल और धूल जमने के कारण रोमछिद्र भर जाते हैं। जी हाँ और इस कार ...