टाटा नेक्सन ईवी को टक्कर देगी महिंद्रा की ये कार

img

महिंद्रा ने कुछ वक़्त पूर्व ही देश में एक नई इलेक्ट्रिक SUV कार XUV400 को पेश कर दिया है. इस कार की सीधी टक्कर इंडियन मार्केट टाटा नेक्सन ईवी से होगा. इस वक़्त टाटा नेक्सन ईवी की इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में सबसे अधिक बिक्री भी देखने के लिए मिल रही है. लेकिन महिंद्रा XUV400 के आने से नेक्सन की बिक्री पर जरूर असर  भी पड़ने वाली है. आज हम आपको इन दोनों कारों की तुलना करके बताने वाले हैं कि किसमें क्या खासियत है, जिससे आप इनमें से एक कार को चुनने में सहायता मिल सके.  

कितनी मिलती है रेंज?: टाटा नेक्सन ईवी में एक 40.5 kWh का बैटरी पैक भी दिया जा रहा है. इस बैटरी पैक के साथ इस कार में 437 किमी की रेंज मिलती है. जबकि महिंद्रा XUV400 में 39.4kWh का बैटरी पैक भी दिया जा रहा है, जो 150bhp/ 310 Nm का आउटपुट देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 456 किमी की रेंज भी प्रदान कर रहे है. 

चार्जिंग कपैसिटी?: टाटा नेक्सन ईवी में चार्जिंग के विकल्प के तौर पर स्टैंडर्ड 3.3kWh चार्जर और 7.2kWh एसी चार्जर का विकल्प भी दिया जा रहा है, साथ ही इसमें 50 kW DC फास्ट चार्जर का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. जिससे इस कार को 0 से 80 प्रतिशत तक केवल 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. जबकि XUV400 में 50kW DC फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी प्रदान किया जा रहा, जिसकी सहायता से इस कार को 0 से 80% तक केवल 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.  

फीचर्स: टाटा नेक्सन ईवी में फीचर्स के तौर पर फ्रंट सीट वेंटिलेशन, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर के साथ जिसके ICE वर्जन वाले सारे फीचर्स भी दिए जा रहे है. जिसमे डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट के साथ ड्यूल टोन बॉडी कलर का भी ऑप्शन मिलता है.  महिंद्रा XUV400 में इलेक्ट्रिक सनरूफ और छह एयरबैग्स, 'ट्विन पीक्स' लोगो, मल्टी-इंफ़ॉर्मेंशन डिस्प्ले, डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) जैसे फीचर्स भी दिये जा रहे है. इसमें नेपाली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे, अर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, और इन्फिनिटी ब्लू जैसे पांच रंगों के विकल्प उपलब्ध हैं. 

कीमत: नेक्सन EV मैक्स की इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 18.34 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये के बीच है. जबकि महिंद्रा XUV400 की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement