फोनपे ने 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 35 करोड़ डॉलर जुटाए

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले डिजिटल भुगतान ऐप फोनपे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक की अगुवाई में 12 अरब अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन पर 35 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। फोनपे ने एक बयान में कहा, ”मार्की ग्लोबल और भारतीय निवेशक भी इस दौर में भाग ले रहे हैं।” फोनपे द्वारा पूंजी जुटाने की यह कवायद हाल ही में फ्लिपकार्ट से पूरी तरह अलग होने के बाद शुरू हुई है। अमेरिकी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट ने 2018 में फोनपे का स्वामित्व हासिल किया था। कंपनी ताजा जुटाई गई पूंजी से डेटा केंद्रों के विकास सहित बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश करने और देश में बड़े पैमाने पर वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी बीमा, धन प्रबंधन और उधार देने सहित नए व्यवसायों में भी निवेश करना चाहती है।
दिसंबर 2015 में स्थापित फोनपे के 40 करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं और 3.5 करोड़ से अधिक कारोबारी इससे जुड़े हैं। ये व्यापारी बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक फैले हैं। कंपनी के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि फोनपे एक भारतीय कंपनी है, जिसे भारतीयों ने बनाया है, और ताजा वित्त पोषण से बीमा, धन प्रबंधन और ऋण देने जैसे नए व्यावसायिक खंड में निवेश करने में मदद मिलेगी। साथ ही भारत में यूपीआई भुगतान के लिए वृद्धि की अगली लहर को भी बढ़ावा मिलेगा।


Similar Post
-
बीमा कंपनी गो डिजिट के आईपीओ दस्तावेज को सेबी ने लौटाया
बाजार नियामक सेबी ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के आरंभिक सा ...
-
अडाणी समूह गिरवी शेयर छुड़ाने के लिये 111.4 करोड़ डॉलर का समय-पूर्व भुगतान करेगा
अडाणी समूह ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तक कर्जदाताओं के पास गिरवी रखे ...
-
सोना 1152 और चांदी में 1528 रुपये की साप्ताहिक उछाल
देश के सबसे बड़े वायदा कारोबार बाजार एमसीएक्स में बीते सप्ताह मांग ...