मलेशिया ने वापसी कर चिली को पस्त किया

राउरकेला, सोमवार, 16 जनवरी 2023। मलेशिया ने सोमवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक पूल-सी मुकाबले में चिली को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले के पहले हाफ में राज़ी रहीम (26वां मिनट) ने मलेशिया के लिए एकलौता गोल किया, जबकि जुआन अमोरोसो (20वां मिनट) और मार्टिन रॉड्रिगेज़ (29वां मिनट) ने गोल जमाकर चिली को 2-1 की बढ़त दिला दी थी। मलेशिया ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए अशरफ हमसानी (41वां) और नूरस्याफिक सुमंत्री (42वां मिनट) के गोलों की बदौलत मुकाबला 3-2 से जीत लिया। मलेशिया दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पूल-सी में तीसरे स्थान पर आ गया है और उसकी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। चिली अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारने के कारण क्वार्टरफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।


Similar Post
-
राजावत को हराकर किदांबी श्रीकांत कनाडा ओपन के दूसरे दौर में
कैलगरी (कनाडा), गुरुवार, 03 जुलाई 2025। भारत के दिग्गज बैडमिंटन ख ...
-
श्रीलंका ने बांग्लादेश को पारी और 78 रनों से हराया
कोलंबो, शनिवार, 28 जून 2025। प्रभात जयसूर्या (पांच विकेट) की शानद ...
-
अपने कोच जेलेज्नी की तरह गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं नीरज चोपड़ा
ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य), सोमवार, 23 जून 2025। फिटनेस समस्याओं के ...