मलेशिया ने वापसी कर चिली को पस्त किया

राउरकेला, सोमवार, 16 जनवरी 2023। मलेशिया ने सोमवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक पूल-सी मुकाबले में चिली को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले के पहले हाफ में राज़ी रहीम (26वां मिनट) ने मलेशिया के लिए एकलौता गोल किया, जबकि जुआन अमोरोसो (20वां मिनट) और मार्टिन रॉड्रिगेज़ (29वां मिनट) ने गोल जमाकर चिली को 2-1 की बढ़त दिला दी थी। मलेशिया ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए अशरफ हमसानी (41वां) और नूरस्याफिक सुमंत्री (42वां मिनट) के गोलों की बदौलत मुकाबला 3-2 से जीत लिया। मलेशिया दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पूल-सी में तीसरे स्थान पर आ गया है और उसकी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। चिली अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारने के कारण क्वार्टरफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।


Similar Post
-
फिंच ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया
मेलबर्न, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ए ...
-
'पांच महीने बाद वापसी करके बहुत खुश हूं', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले रविंद्र जडेजा का बयान
नई दिल्ली, सोमवार, 06 फ़रवरी 2023। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउं ...
-
टर्निंग विकेटों पर नयी गेंद को खेलना सबसे कठिन चुनौती : ख्वाजा
बेंगलुरू, सोमवार, 06 फ़रवरी 2023। पिछले कुछ साल में काफी सफल रहे ...