ऑटो एक्सपो में पेश हुआ अब तक सबसे सेफ स्कूटर

img

ऑटो EXPO 2023 में कुछ बहुत ही रोचक और नई तकनीकों से लैस वाहनों का प्रदर्शन भी किया जाने वाला है. जो जल्द ही हमें देश की सड़कों पर देखने के लिए मिल सकती है. इन्हीं में से एक है लाइगर मोबिलिटी का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Liger X, जिसके बारे में दावा भी किया जाने लगा है कि यह दुनिया सबसे पहला सेल्फ बैलेंसिंग दोपहिया वाहन है.  

टेक स्टार्टअप है लाइगर मोबिलिटी: लाइगर मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी को IIT के 2 पूर्व छात्रों, विकास पोद्दार और आशुतोष उपाध्याय ने स्थापित किया है. लाइगर मोबिलिटी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (SINE) - IIT बॉम्बे का सपोर्ट भी दिया जा रहा है. इस कंपनी ने AUTO EXPO में अपने सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन-रेडी प्रोटोटाइप को लॉन्च कर दिया गया है. 

दो वेरिएंट्स में हुआ है पेश: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को X और X+ जैसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि इसके मूल्यों का एलान नहीं किया गया है. इस स्कूटर की बुकिंग इसी साल जून-जुलाई में शुरू होने वाली है, और इसकी डिलीवरी इस वर्ष के अंत तक शुरू होने का अनुमान है. इसकी सबसे बड़ी खासियत कंपनी की खुद की सेल्फ बैलेंसिंग तकनीक है.

कैसा है लाइगर X और X+ का डिज़ाइन: लिगर एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में एक आम साधारण स्कूटर की तरह ही दिख रहा है. इसका डिजाइन एडवांस और रेट्रो एलिमेंट्स का मिला जुला रूप  कहा जा रहा है. इसमें फ्रंट में LED हेडलैंप के साथ टॉप पर पर एक LED डीआरएल भी दिया जा रहा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 रंग विकल्पों में आता है, जिसमें ग्रे, पोलर व्हाइट, ब्लू, टाइटेनियम और रेड जैसे कलर शामिल हैं.  

कैसे करती है काम?: यह ऑटो बैलेंसिंग तकनीक इस ई-स्कूटर को कम स्पीड या रूकी हुई अवस्था में भी एक जैसी ही रहती है. इस सुविधा का उद्देश्य राइडर की सुरक्षा, आराम और सुविधा को और भी ज्यादा बढ़ाना है. एक निश्चित स्पीड प्राप्त करने के बाद यह इस फीचर को मैन्युअल ऑफ किया जा रहा है. 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement