जब सेल्फी लेते वक्त लडक़ी को दिखा ऐसा नजारा, उड़े होश

इन दिनों सेल्फी का क्रेज लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है, खासकर महिलाओं, लड़कियों और बच्चों के। लेकिर, कई बार यह शौक काफी जानलेवा साबित हो जाता है। जर्मन की लडक़ी के साथ भी कुछ ऐसा हुआ और सेल्फी की खुशी भयानक सपने में तब्दील हो गई। दरअसल, हुआ यूं कि एक जर्मन महिला जब अपने घर पर सेल्फी ले रही थी। तभी एक गुमनाम शख्स उसके पीछे दिख रहा था। इसके बाद लडक़ी बुरी तरह डर गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये लडक़ी मोबाइल में अपनी सेल्फी खींच रही थी। लेकिन जैसे ही इस लडक़ी ने अपनी सेल्फी देखी तो वो चौंक गई।
उसकी फोटो में उसके पीछे एक शख्स की परछाई नजर आ रही थी। लेकिन जब लडक़ी ने पीछे मुडक़र देखा तो वहां कोई नहीं था। इसके बाद लडक़ी ने फिर से सेल्फी लेना शुरू किया। लेकिन फिर अपनी तस्वीर देखने के बाद वो चौंक गई। अब फोटो में वो परछाई पहले से भी ज्यादा करीब थी। इसके बाद लडक़ी ने अपने मोबाइल से पूरे घर की तस्वीरें लेनी शुरू की लेकिन कहीं भी कोई भी नजर नहीं आया। इसके बाद लडक़ी ने सेल्फी मोड पर रिकॉर्डिंग शुरू की और उसने जो देखा उसे देख आप भी सहम जाएंगे। वो परछाई अब लडक़ी के एकदम पीछे थी जिसे देखकर वो पूरी तरह डर गई और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। माना जा रहा है कि यह कोई गुमनाम शख्स नहीं था, बल्कि एक भूत की परछाई थी। यह परछाई सिर्फ मोबाइल में ही नजर आ रही थी और वैसे दिखने पर घर में कोई नहीं दिख रहा था।


Similar Post
-
क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है?
एक बार तो पढकर आप भी चौंक गए होंगे कि आखिर ट्रेनों को जंजीर से बांधने ...
-
खूबसूरत दिखने के लिए मॉडल करवा चुकी हैं इतनी सर्जरी, हुआ ये हाल
आज के समय में खूबसूरत दिखने और मनचाहा फिगर पाने के लिए लोग क्या-क्या ...
-
स्कूटी की सीट पर बना डाला गरमा-गरम डोसा
वैसे तो कहा जाता है कि राजस्थान में सबसे तेज गर्मी पड़ती है लेकिन लग ...