एएसओएस की चार खिलाड़ी बंगाल की फुटबाल टीम में चयनित
कोलकाता, शुक्रवार, 06 जनवरी 2023। आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (एएसओएस) रेनबो की चार फुटबॉल खिलाड़ियों ने 2023 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिये बंगाल की महिला फुटबॉल टीम में अपनी जगह बना ली है। भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) चयन समिति ने पिछले महीने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ग्राउंड कोलकाता में ट्रायल सत्र के दौरान खिलाड़ियों की क्षमता को जांचा परखा था जिसमें प्रीति सरकार को बंगाल टीम के गोलकीपर के रूप में चुना गया है जबकि स्वात कुंडू ने मिड हाफ के रूप में क्वालीफाई किया। इसके अलावा वंदना रॉय और मोलिका टुडू को स्टॉपर के रूप में चुना गया है। वर्ष 2017 में खेलाे इंडिया की स्थापना के बाद से भारत को खेलों में महाशक्ति बनाने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर खेल, टीम भावना, रणनीतिक और विश्लेषणात्मक सोच, नेतृत्व कौशल, लक्ष्य निर्धारण, और खेल कौशल को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
पांचवां खेलो इंडिया यूथ गेम्स इस बार मध्य प्रदेश के आठ शहरों में होगा, जहां विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। राज्य में 27 प्रतियोगिताओं में 8,500 एथलीटों अपना भाग्य अजामायेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार पहली बार वाटर स्पोर्टस को शामिल किया गया है और कैनो स्लैलम, कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग जैसे गेम्स को शामिल कर इसको विशेष और अद्वितीय बनाया जा रहा है। आदित्य ग्रुप के चेयरमैन अनिर्बन आदित्य ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''हम अपने चयनित खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हैं और उन्हें टूर्नामेंट के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। यह चयन हमारी अकादमी के तकनीकी निदेशक जयब्रत घोष की देखरेख में फुटबॉलरों की कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है। हमारे खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित किया है। हम आशा करते हैं कि वे अपने जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। हम जानते हैं कि अब प्रतिस्पर्धा कठिन है, लेकिन एथलीटों को यह ध्यान रखना चाहिए कि 'जब डगर कठिन हो जाता है, तो मंजिल को कठिनाई के बावजूद हासिल किया जाता है।
Similar Post
-
मंधाना और दीप्ति आईसीसी की महिला वनडे टीम में शामिल, पुरुष टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं
दुबई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ...
-
वापसी करने के लिए भारत पर लगातार दबाव डालना होगा: हैरी ब्रूक
चेन्नई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब् ...
-
जोकोविच चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटे, ज्वेरेव फाइनल में
मेलबर्न, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। नोवाक जोकोविच चोटिल होने के क ...