राजस्थान उद्योग रतन पुरस्कार वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
उदयपुर, बुधवार, 04 जनवरी 2023। राज्य में औद्योगिक विकास एवं आर्थिक उत्थान में सहयोग करने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी, हस्तशिल्पी बुनकर को पुरस्कृत करने हेतु संचालित राजस्थान उद्योग रत्न योजना के आवेदन 15 जनवरी तक आमंत्रित किये गये है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र उद्यमी व बुनकर पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र के प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम क्षेत्र द्वारा जिले के औद्योगिक, सामाजिक, आर्थिक एवं व्यापारिक उत्थान में काफी सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं। राज्य की एमएसएमई इकाइयों के द्वारा निरन्तर प्रगति की जा रही हैं और प्रगति के साथ अपने उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार बाजार की मांग के अनुरूप नवीन उत्पादन तैयार कराकर राज्य के निर्यात में भी वृद्धि की जा रही हैं। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम क्षेत्र इकाईयों के द्वारा राज्य के औद्योगिक वातावरण को बनाने एवं नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने में विशेष योगदान दिया जा रहा हैं।
Similar Post
-
मोदी ने किया सोनमर्ग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
श्रीनगर/सोनमर्ग, सोमवार, 14 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ...
-
अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव का श्रेय मोदी सरकार, चुनाव आयोग को दिया
श्रीनगर, सोमवार, 14 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ...
-
ताहिर हुसैन जेल से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जनवरी 2025। फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मा ...