भारत, पाकिस्तान दौरे से बाहर हुए मिल्ने

img

वेलिंगटन, सोमवार, 02 जनवरी 2023। न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की ''तैयारी से जुड़ी चिंताओं'' के कारण भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर शृंखलाओं से उनका नाम वापस ले लिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनज़ेडसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि भारत के हालिया न्यूजीलैंड दौरे के दौरान चोटग्रस्त होने वाले मिल्ने के लिये 16 दिनों के अंतराल में छह एकदिवसीय मैच खेलना ''बहुत बड़ा जोखिम'' था। कीवी टीम में मिल्ने की जगह ब्लेयर टिकनर को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, ''पाकिस्तान और भारत में 16 दिनों में छह एकदिवसीय मैचों की संभावना को बहुत बड़ा जोखिम माना गया। इसलिए आपसी समझौते से मिल्ने की जगह ब्लेयर टिकनर को टीम में लाने का फैसला किया गया, जो टेस्ट टीम के साथ पाकिस्तान में पहले ही मौजूद हैं।

एनज़ेडसी के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि यह फैसला उनके लिये आसान नहीं था।लार्सन ने कहा, "एडम ने आगामी दौरों पर एकदिवसीय गेंदबाजी की तैयारी की कमी से जुड़ी अपनी चिंताएं हमारे सामने रखीं। उनसे चर्चा के बाद हम इस बात पर सहमत हुए कि दौरे से पहले की जाने वाली उसकी तैयारी लगातार तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की मांगों से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं होगी। हम उनकी ईमानदारी और टीम को निराश नहीं करने की उनकी इच्छा की सराहना करते हैं।

न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला की शुरुआत नौ जनवरी को करेगी। इसके बाद ब्लैक कैप्स भारत रवाना होंगे जहां उन्हें तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। सीमित ओवर कप्तान केन विलियम्सन भारत दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे और उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगे। 

भारत और पाकिस्तान दौरौं के लिये न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान) (केवल पाकिस्तान वनडे), टॉम लैथम (कप्तान, भारत वनडे), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (भारत वनडे), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी (भारत वनडे), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (पाकिस्तान वनडे)।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement