सऊदी के अल-नस्र क्लब में शामिल हुए रोनाल्डो
रियाद, शनिवार, 31 दिसम्बर 2022। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर और हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ संबंध समाप्त करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र में शामिल हो गये हैं। अल नस्र ने शुक्रवार को ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ''इतिहास रचा जा रहा है। यह अनुबंध न सिर्फ हमारे क्लब को बड़ी सफलताएं हासिल करने के लिये प्रेरित करेगा, बल्कि हमारी लीग, हमारे देश और हमारी भावी पीढ़ियों, लड़कों और लड़कियों को उनका सर्वश्रेष्ठ रूप हासिल करने की प्रेरणा देगा। क्रिस्टियानो, आपका आपके नये घर अल-नस्र एफसी में स्वागत है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रोनाल्डो 2025 तक इस अनुबंध में बंधे हैं। रोनाल्डो ने पिछले महीने आपसी समझौते के आधार पर इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया था। कतर में आयोजित फीफा विश्व कप 2022 में पुर्तगाल ने क्वार्टरफाइनल तक सफर किया था, हालांकि वहां उसे मोरक्को के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस ने सुुपर-16 और क्वार्टरफाइनल मुकाबले की शुरुआती एकादश में रोनाल्डो को शामिल नहीं किया था, हालांकि मैच के आखिरी हिस्सों में उन्हें मैदान पर बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी बुलाया गया था।
Similar Post
-
मंधाना और दीप्ति आईसीसी की महिला वनडे टीम में शामिल, पुरुष टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं
दुबई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ...
-
वापसी करने के लिए भारत पर लगातार दबाव डालना होगा: हैरी ब्रूक
चेन्नई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब् ...
-
जोकोविच चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटे, ज्वेरेव फाइनल में
मेलबर्न, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। नोवाक जोकोविच चोटिल होने के क ...