जम्मू मुठभेड़: फरार हुए ट्रक चालक का पता लगाने के लिए चलाया गया तलाशी अभियान

img

जम्मू, गुरुवार, 29 दिसम्बर 2022। जम्मू के सिधरा इलाके में मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने ट्रक चालक का पता लगाने के लिए बृहस्पतिवार को बस अड्डे और रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ शुरू होने से पहले ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सिधरा बाईपास इलाके में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच बुधवार की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ शुरू होने से पहले ही ट्रक चालक घने कोहरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान और वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मुठभेड़ स्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर बजलता जंगल की घेराबंदी की और सघन तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है। सुरक्षा बल बस अड्डे और जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच करते देखे गए।

इसके अलावा, शहर के विभिन्न स्थानों और इंदिरा चौक सहित राजमार्ग के आसपास कई चौकियां भी बनाई गई हैं। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि मुठभेड़ के तुरंत बाद से बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों और बाजारों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए सभी चौकियों को भी सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा था, ‘‘ट्रक की नंबर प्लेट फर्जी है। इंजन और चेसिस नंबर से भी छेड़छाड़ की गई है और इस संबंध में फॉरेंसिक टीमों की मदद ली जाएगी।’’ पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से सात एके-47 राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्तौल और 14 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। अधिकारियों ने कहा कि चालक को पकड़ने और ट्रक के मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement