कबाड में मिले सिक्के ने बदल दी किस्मत, बना दिया करोडपति

img

कहते है न किस्मत बदलते देर नहीं लगती या जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाडकर देता है। कुछ ऐसा ही हरियाणा के सिरसा जिले में एक शख्स के साथ हुआ। डबवाली के दुकानदार गोरीशंकर उर्फ विक्की के कुछ ऐसी चीज हाथ ली कि उसकी जिंदगी ही बदल गई। जी हां, विक्की के पास करीब 567 साल पुराना इस्लामिक सिक्का है। दुबई के एक व्यक्ति ने इस ऐतिहासिक सिक्के का मूल्य डेढ करोड रुपए लगाई है। लेकिन दुकानदार इसे साढे तीन करोड रुएए में बेचना चाहता है।

डबवाली निवासी गौरीशंकर उर्फ विक्की डबवाली के सिरसा रोड पर सीट बनाने का काम करता है। दुकानदारी में कमाई बिल्कुल कम होने के कारण उसने घर में रखें कबाड़ को बेचकर कुछ रुपए जुटाने का विचार किया। इसी दौरान उसे घर में रखे पुराने संदूक में एक सिक्का मिला। जब उसने इस सिक्के को साफ किया तो इस पर उर्दू में कुछ लिखा था। उसे यह तो एहसास था कि सिक्का ऐतिहासिक महत्व का है। पर वह पढ नहीं सका कि सिक्के पर लिखा हुआ।

जब वह पता लगाने के लिए मस्जिद के एक इमाम के पास पहुंचा। इमाम सिक्का देखकर हैरान रह गए। पता लगा सिक्का वर्ष 1450 के समय का है, जिस पर मदीना शहर लिखा हुआ है। करीब 567 वर्ष पुराने सिक्के की फोटो अपने मित्रों के जरिए दुबई तक पहुंचाई तो वहां के एक व्यक्ति ने सिक्के की डेढ़ करोड़ रुपये कीमत लगाई है। लेकिन दुकानदार इसे साढे तीन करोड रुएए में बेचना चाहता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement