राबुका फिजी में नयी गठबंधन सरकार में प्रधानमंत्री चुने गये
 
                            सुवा, शनिवार, 24 दिसम्बर 2022। फिजी में पीपुल्स अलायंस (पीए) पार्टी के नेता सित्वेनी राबुका को शनिवार को यहां संसद की पहली बैठक के बाद अगले चार साल के लिए नई गठबंधन सरकार का प्रधानमंत्री चुना गया। फिजी ब्रॉडकॉस्टिंग कॉरपोरेशन के अनुसार श्री राबुका (74) को 28 मत मिले जबकि फिजीफर्स्ट पार्टी (एफएफपी) के नेता वोरके बैनिमारामा को 27 मत मिले। इस बीच, तुई काकाउ रातु नैकामा लालबालावु को संसद का नया अध्यक्ष चुना गया है। पिछले बुधवार को हुए आम चुनावों में एफएफपी को 26 सीटों का फायदा हुआ, पीए ने 21 सीटों पर जीत हासिल की। इसकी सहयोगी नेशनल फेडरेशन पार्टी (एनएफपी) ने पांच सीटें हासिल की और सोशल डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी (एसओडीईएलपीए) को तीन सीटों पर जीत मिली। फिजी की 55 सदस्यीय संसद में बहुमत के लिए 28 सीटें जीतने वाली पार्टी सरकार बना सकती है। पीए और एनएफपी ने चुनाव पूर्व ही गठबंधन बना लिया है। एसओडीईएलपीए ने गठबंधन सरकार में साझेदारी करने का फैसला शुक्रवार को लिया। गठबंधन सरकार के पास अब संसद में 29 सीटें हैं। राबुका 1992-1999 तक फिजी के प्रधानमंत्री थे।
 
   
                      Similar Post
- 
                नेपाल में नव नियुक्त प्रधानमंत्री कार्की ने कार्यभार संभालाकाठमांडू, रविवार, 14 सितंबर 2025। नेपाल की नव नियुक्त अंतरिम प् ... 
- 
                नेपाली प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफाकाठमांडू, मंगलवार, 09 सितंबर 2025। नेपाल में बड़े पैमाने पर हो र ... 
- 
                स्पेसएक्स ने किया स्टारशिप का प्रक्षेपण रद्दलॉस एंजिल्स, मंगलवार, 26 अगस्त 2025। अमेरिकी निजी अंतरिक्ष कंपन ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 