राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस

जयपुर, गुरुवार, 15 दिसम्बर 2022। राजस्थान के फतेहपुर (सीकर) में बुधवार रात न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात को न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 1.4 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 2.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, संगरिया एवं करौली में 5.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.0 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, वहीं पिलानी में 6.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9.0 डिग्री सेल्सियस तथा भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 25.6 डिग्री और 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। न्यूनतम तापमान में दो-तीन दिनों में हल्की गिरावट होने की संभावना है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...