टॉप लिस्ट में शामिल हुई ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस वक़्त देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग और भी तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां इन स्कूटर्स के निरंतर नए नए मॉडल्स लॉन्च होने लगे है ऐसे में यदि आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहें बाजार में मौजूद कुछ शानदार मॉडल्स के बारें में जान लेते है.
टीवीएस आई क्यूब: TVS iQube में 4.4kW का एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी हुई है. यह मोटर 3kW की पावर और 33 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने का काम भी करता है. यह दो वेरिएंट S और ST में पेश की जा चुकी है. इनकी टॉप स्पीड क्रमशः 78 किमी प्रति घंटे और 82 किमी प्रति घंटे है. जिसमे 3.04kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक भी प्रदान किया जा रहा है, जो इसे 100 Km की रेंज प्रदान करता है, वहीं इसके टॉप मॉडल में 4.56kWh का बड़ा बैटरी पैक भी दिए जा रहे है जो 145 km की रेंज देता है. जिसका एक्स शोरूम मूल्य 99,000 रुपये से 1.12 लाख रुपये है.
हीरो विडा वी 1: यह स्कूटर दो वेरिएंट्स में पेश की जा चुकी है. जिसमे IP67 रेटेड 3.94kWh या 3.44kWh का बैटरी पैक भी प्रदान किया जा रहा है. V1 प्रो और V1 प्लस में क्रमशः 165 Km और 143 Km की रेंज भी दी जा रही है. इनकी टॉप स्पीड 80 kmph है और इन्हें मात्र 65 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज भी कर सकते है. जिसका एक्स शोरूम मूल्य 1.28 लाख रुपये से 1.39 लाख रुपये है.
बजाज चेतक: इसमें 4.08kW की क्षमता वाला एक ब्रशलेस DC मोटर भी दिया जा रहा है. यह मोटर 16Nm का टॉर्क जेनरेट करने का काम करता है. यह स्कूटर 'इको' मोड में 95km और 'स्पोर्ट' मोड में 85km की रेंज भी प्रदान कर रही है. 5 एम्पीयर के पावर सॉकेट से इसे 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. जिसका एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये बताया जा रहा है.
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...