सीएम भूपेश बघेल ने कुमारी शैलजा को दी बधाई, कहा – आपके अनुभव और कुशल नेतृत्व का लाभ मिलेगा

img

रायपुर, मंगलवार, 06 दिसम्बर 2022। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। नेशनल कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रभारी को बदल दिया है। अब पीएल पुनिया की जगह कुमारी शैलजा को जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है। कुमारी शैलजा को प्रदेश प्रभारी बनने पर सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है। साथी उन्होंने पीएल पुनिया को धन्यवाद कहा है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा जी को बधाई। हम कांग्रेस कार्यकर्ता आपका स्वागत करते हैं। हम सबको विश्वास है कि आपके अनुभव और कुशल नेतृत्व का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने पीएल पुनिया को धन्यवाद देते हुए लिखा कि पीएल पुनिया जी का धन्यवाद, हम सबने आपके नेतृत्व में बहुत कुछ सीखा है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement