भारत में लॉन्च हुई अब तक की सबसे महंगी Lamborghini
लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने देश में अपनी नई एसयूवी कार यूरूस परफॉर्मेंट को पेश कर दिया गया है. कंपनी ने इस कार को ग्लोबल लेवल पर अगस्त में ही पेश कर दिया गया था. जो कि अब बहुत ही कम समय में इंडिया में लॉन्च की जा चुकी है. Lamborghini ने भारत में इस नई SUV कार Urus Performante की एक्स शोरूम का मूल्य 4.22 करोड़ रुपये रखी है. यह मूल्य इंडिया में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार टोयोटा फॉरच्यूनर के बेस मॉडल के लगभग 12 गुना है. इस समय टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती एक्स शोरूम मूल्य 32.59 लाख रुपये है. वहीं उरूस अपने सेगमेंट में लैंड रोवर रेंज रोवर, फेरारी रोमा, मर्सिडीज़ बेंज एमजी जी जैसी लग्जरी कारों से मुकाबला करने वाली है.
कैसा है इंजन?: Lamborghini ने नई Urus Performante में मौजूदा कार में मिलने वाला 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन का उपयोग भी किया जा चुका है. यह इंजन 666 hp की जबरदस्त पॉवर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करने का काम करता है. यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड में प्राप्त कर पाएगी. जो कि मौजूदा Urus से 0.3 सेकंड कम है. यह कार 306 किमी प्रति घंटा टॉप स्पीड से काम कर रहा है. इस नई एसयूवी में स्ट्राडा (स्ट्रीट), स्पोर्ट, कोर्सा (ट्रैक) और रैली जैसे चार ड्राइविंग मोड्स भी प्रदान किए जा रहे है.
कैसा है डिजाइन?: इस कार का डिजाइन जिसके रेगुलर मॉडल उरूस जैसा ही है. लेकिन इसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट से कुछ परिवर्तन भी देखने के लिए मिल रहे है. लेम्बोर्गिनी यूरूस परफॉर्मेंट में नया बोनट, कई कार्बन फाइबर एलिमेंट, अधिक अग्रेसिव फ्रंट बम्पर, कूलिंग वेंट्स के साथ और भी बहुत सारे परिवर्तन किए जा चुके है. जिसमे नया टाइटेनियम एग्जॉस्ट भी देखने के लिए मिल रहा है. साथ ही इस नई कार का वजन पहले से 47 किलोग्राम कम है. Urus Performante के इंटिरियर में भी कुछ छोटे मोटे बदलाव भी कर दिया गया है. यह नई एसयूवी देश में ऑडी की आरएसक्यू8 और एस्टन मार्टिन की डीबीएक्स 707 जैसी कारों से मुकाबला करने वाली है.
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...