आखिरी मिनट के गोल से जीता ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड, शनिवार, 26 नवंबर 2022। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में ब्लेक गोवर्स के गोल की बदौलत शनिवार को हॉकी टेस्ट शृंखला के पहले रोमांचक मुकाबले में भारत को 5-4 से मात दी। भारत के लिये आकाशदीप सिंह (10वां, 27वां, 59वां मिनट) ने तीन गोल किये, जबकि एक गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वां मिनट) ने किया। ऑस्ट्रेलिया के गोल लैचलेन शार्प (5वां मिनट), नेथन एफ़रौम्स (21वां मिनट), क्रेग टॉम (41वां मिनट) और गोवर्स (57वां, 60वां मिनट) ने जमाये। मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले तक भारत 4-3 से पिछड़ा हुआ था। आकाशदीप ने 59वें मिनट में फील्ड गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया, लेकिन इसी दौरान दो पेनल्टी देना हरमनप्रीत की टीम को भारी पड़ा। गोवर्स पहली पेनल्टी को गोल में तब्दील करने से चूक गये, लेकिन दूसरी बार उन्होंने गेंद को नेट में पहुंचाकर अपना 118वां गोल स्कोर किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की हॉकी टेस्ट शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जायेगा।


Similar Post
-
इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे सुमित अंतिल
बेंगलुरू, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पद ...
-
हम आगे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं: राधा यादव
मैनचेस्टर, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारत ...
-
भारत ए हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-0 से हराया
आइंडहोवन (नीदरलैंड), गुरुवार, 10 जुलाई 2025। भारत ए पुरुष हॉकी टी ...