हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं : पांड्या

img

वेलिंगटन, बुधवार, 16 नवंबर 2022। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 शृंखला के लिये भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन को जवाब देते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ''किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि वॉन ने टी20 विश्व कप 2022 के समापन के बाद डेली टेलिग्राफ अखबार में लिखा था कि भारत ने ''सीमित ओवर क्रिकेट में हमेशा अपेक्षा से कम प्रदर्शन किया है। पांड्या ने टी20 शृंखला से पहले यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो लोग अपनी राय देंगे, जिसका हम सम्मान करते हैं। मैं समझता हूं कि लोगों का अलग-अलग नजरिया होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने के नाते, मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। 

पांड्या ने कहा, ''यह एक खेल है। आप बेहतर होने की कोशिश करते हैं और जब इसका परिणाम मिलने का समय होता है, तब परिणाम मिलता है। कुछ चीजें हैं जिनपर हमें काम करने की जरूरत है। आगे बढ़ते हुए हम अपनी गलतियों को सुधारेंगे और उनपर काम करेंगे। भारत को पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 शृंखला खेलनी है, जिसके बाद शिखर धवन तीन एकदिवसीय मैचों में टीम की कमान संभालेंगे। भारत के न्यूजीलैंड दौरे के लिये रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पांड्या को विश्वास है कि वरिष्ठों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ी इस अवसर पर आगे आकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement