जम्मू-कश्मीर के डोडा में खड्ड में गिरा वाहन, तीन अधिकारियों की मौत, एक की हालत गंभीर
भद्रवाह/जम्मू, सोमवार, 14 नवंबर 2022। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिर जाने से तीन अधिकारियों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय थाना प्रभारी भुविंदर कोतवाल ने कहा कि वाहन सड़क एवं भवन विभाग के एक दल को लेकर जा रहा था, तभी सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अस्सार के निकट यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि वाहन 200 मीटर गहरे खड्ड में लुढ़क गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पुंछ के रहने वाले कार्यकारी अभियंता रफीक शाह, उधमपुर के रहने वाले सहायक कार्यकारी आभियंता कमल किशोर शर्मा और डोडा के रहने वाले चालक मोहम्मद हफीज की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने कहा कि अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कोहरे और भारी बारिश के कारण कम दृश्यता की वजह से दुर्घटना हुई।
Similar Post
-
माकपा नेता समेत दो लोग प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। माकपा के नेता कलातन दासगुप्ता ...
-
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में किया हमलासुकमा
सुकमा, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्स ...