मर्सिडीज-बेंज 2 दिसंबर को भारत में जीएलबी और ईक्यूबी एसयूवी करेगी लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज दिसंबर में भारत में दो नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया है कि वह मर्सिडीज-बेंज जीएलबी (Mercedes-Benz GLB) और इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूबी (ईक्यूबी) को 2 दिसंबर देश में लॉन्च करेगी। जीएलबी कंपनी की कारों के लाइन-अप में जीएलए एक कॉम्पैक्ट लग्जरी सात-सीटर एसयूवी है। वहीं ईक्यूबी, लग्जरी ईवी सेगमेंट में पहली सात-सीटर एसयूवी होगी। ईक्यूबी कंपनी के इलेक्ट्रिक लाइन-अप में ईक्यूसी के बाद सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार भी होगी।
इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। दोनों मर्सिडीज-बेंज जीएलबी और एसयूवी ईक्यूबी की बुकिंग कीमत 1.5 लाख रुपये है। इच्छुक ग्राहक इन दोनों ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। बता दें की ईक्यूबी भारत में मर्सिडीज-बेंज की तीसरी पेशकश होगी। इसके पहले कंपनी ने ईक्यूबी एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ और ईक्यूएस 580 4मैटिक लॉन्च कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि ईक्यूबी शुरुआत में पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आने की उम्मीद है, लेकिन मांग को देखते हुए इसे स्थानीय रूप से असेंबल करके तैयार किया जा सकता है।
वैश्विक स्तर पर, ईक्यूबी इलेक्ट्रिक एसयूवी के कई वैरिएंट हैं। ईक्यूबी 250 सबसे अधिक सुलभ है जो 188 बीएचपी और 385 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है। ईक्यूबी 300 4मैटिक 225 बीएचपी की पावर और 390 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं टॉप-स्पेक ईक्यूबी 350 4मैटिक कार 288 बीएचपी और 520 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी विकल्पों में 330 किमी (WLTP साइकिल) रेंज के साथ 66.5 किलोवाट यूनिट शामिल है। जो एक बार चार्ज करने पर 391 किमी (WLTP साइकिल) रेंज देती है।
मर्सिडीज-बेंज जीएलबी की बात करें तो, ब्रांड की सात-सीटर लग्जरी एसयूवी युवाओं के लिए बहुत अच्छी है। इसमें पीछे की तरह एक अलग से सीट रो मिलती है। मॉडल को ऐसा डिजाइन गया है कि यह बेबी जीएलएस की तरह देती है और यह कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी सात-सीटर एसयूवी भी होगी। जीएलबी मेक्सिको में मर्सिडीज के फीचर्स से सीबीयू के रूप में भी पहुंचेगा, इसलिए इसकी कीमतें थोड़ी सी प्रीमियम हो सकती हैं। जीएलसी के 2,873 मिमी व्हीलबेस की तुलना में, जीएलबी 2,829 मिमी पर थोड़ा छोटा हो जाता है। केबिन डुअल स्क्रीन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लेदर स्टीयरिंग व्हील और बहुत कुछ के साथ जीएलए से बहुत से बहुत सी चीजें ली गई है। तीनों रो के साथ, GLB भी लगभग 150 लीटर की अच्छी बूट क्षमता के साथ आता है। पीछे की सीटों को फोल्ड करने से स्पेस बढ़कर 570 लीटर हो जाता है, जो जीएलसी से 20 लीटर ज्यादा है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...