प्रसिद्ध लेखक टी पी राजीवन का निधन

img

कोझिकोड, गुरुवार, 03 नवंबर 2022। मलयालम और अंग्रेजी भाषा के जाने-माने कवि, उपन्यासकार और पटकथा लेखक टी पी राजीवन का बुधवार देर रात कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राजीवन पिछले कुछ समय से गुर्दे से संबंधित बीमारियों का इलाज करवा रहे थे। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लेखक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। साहित्य क्षेत्र में ‘टीपी’ के नाम से प्रसिद्ध राजीवन ने केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार प्राप्त किए थे। उन्होंने कविता, उपन्यास, यात्रा वृत्तांत, पटकथा लेखन सहित साहित्य की विभिन्न शैलियों में अपार योगदान दिया।

‘पलेरिमानिक्यम ओरु पथिरा कोलापथकम’, ‘के टी एन कोट्टूर : एझुथुम जीवथावम’, ‘क्रियाशेशम’, कुन्हाली मरकर’ राजीवन के प्रमुख उपन्यासों में शामिल हैं। ‘पलेरीमणिक्यम’ पर इसी नाम से एक फिल्म भी बनी थी, जिसमें दिग्गज अभिनेता ममूटी मुख्य भूमिका में थे। राजीवन ने वर्ष 2014 में अपने उपन्यास ‘के टी एन कोट्टूर : एझुथुम जीवथावम’ के लिए केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था। वह थाचमपोयिल राजीवन नाम के से अंग्रेजी भाषा में भी कविताएं लिखते थे। लेखक के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement