प्रसिद्ध लेखक टी पी राजीवन का निधन

कोझिकोड, गुरुवार, 03 नवंबर 2022। मलयालम और अंग्रेजी भाषा के जाने-माने कवि, उपन्यासकार और पटकथा लेखक टी पी राजीवन का बुधवार देर रात कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राजीवन पिछले कुछ समय से गुर्दे से संबंधित बीमारियों का इलाज करवा रहे थे। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लेखक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। साहित्य क्षेत्र में ‘टीपी’ के नाम से प्रसिद्ध राजीवन ने केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार प्राप्त किए थे। उन्होंने कविता, उपन्यास, यात्रा वृत्तांत, पटकथा लेखन सहित साहित्य की विभिन्न शैलियों में अपार योगदान दिया।
‘पलेरिमानिक्यम ओरु पथिरा कोलापथकम’, ‘के टी एन कोट्टूर : एझुथुम जीवथावम’, ‘क्रियाशेशम’, कुन्हाली मरकर’ राजीवन के प्रमुख उपन्यासों में शामिल हैं। ‘पलेरीमणिक्यम’ पर इसी नाम से एक फिल्म भी बनी थी, जिसमें दिग्गज अभिनेता ममूटी मुख्य भूमिका में थे। राजीवन ने वर्ष 2014 में अपने उपन्यास ‘के टी एन कोट्टूर : एझुथुम जीवथावम’ के लिए केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था। वह थाचमपोयिल राजीवन नाम के से अंग्रेजी भाषा में भी कविताएं लिखते थे। लेखक के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...