बीएमडबल्यू एक्स6 '50 जाहरे एम एडिशन' हुई लाॅन्च

जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक्स6 '50 जाहरे एम एडिशन' को लॉन्च कर दिया है। इसे भारत में 1.11 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। कंपनी इसे भारत में पूरी तरह निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में बाहर से आयात कर रही है। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। एक्स6 50 जाहरे एम एडिशन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। यह कंपनी की स्पेशल एडिशन कार है इसलिए इसकी कुछ यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। बीएमडब्ल्यू एक्स6 कंपनी की स्पोर्ट्स एक्टिविटी कूपे कार है जिसमें स्लोपिंग रूफ दिया गया है।
आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में '50 जाहरे एम एडिशन' में एम5 कम्पटीशन, एम8 कम्पटीशन कूपे, एम340आई, एक्स4 एम स्पोर्ट, 630आईएम स्पोर्ट, एक्स7 40आई एम स्पोर्ट, एम4 कम्पटीशन और 530आई एम स्पोर्ट की बिक्री कर रही है। बता दें, बीएमडब्ल्यू की एम रेंज के वाहन हाई परफॉर्मेंस आधारित और अधिक ड्राइवर फोकस्ड हैं। इन वाहनों को डिजाइन करने की जिम्मेदारी बीएमडब्ल्यू की एम डिवीजन उठा रही है। एम डिवीजन के 50 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कंपनी अपनी कुछ परफॉर्मेंस कारों को 50 जाहरे एम एडिशन में पेश कर रही है। इस एडिशन की कारों में कॉस्मेटिक और मकेनिकल अपग्रेड किये जा रहे हैं।
50 जाहरे एम एडिशन की अन्य कारों के जैसे ही एक्स6 जाहरे एम एडिशन में बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट लोगो और एम एडिशन का बैज दिया जा रहा है। डिजाइन की बात करें तो, एक्स6 50 जाहरे एम एडिशन में एल्युमिनेटेड किडनी ग्रिल, 20-इंच अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलिपर, और मस्कुलर फ्रंट बंपर दिया गया है। इस कार में लेजर एलईडी हेडलाइट लगाए गए हैं जिनकी रेंज 500 मीटर तक है। वहीं कार के पीछे एलईडी टेल लाइट, चार जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन कार्डों सराउंड साउंड सिस्टम, सोपर्ट्स सीट, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट, डोर प्रोजेक्टर और कई सरे फीचर्स दिए गए हैं।
तकनीकी अपग्रेड की बात करें तो, एक्स6 50 जाहरे एम एडिशन में एम ब्रेक कैलिपर, एम एग्जॉस्ट सिस्टम और अडाप्टिव सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 3 लीटर का इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 340 बीएचपी की पॉवर और 450 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह केवल 5.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। बीएमडब्ल्यू लिमिटेड एडिशन मॉडल पर दो वैकल्पिक बाहरी पैकेज भी दे रही है। पहला रेसर पैकेज है जिसमें ब्लैक साइड डिकल्स और एक रियर स्पॉइलर शामिल हैं, जबकि दूसरा मोटरस्पोर्ट्स पैकेज है जिसमें कार्बन फाइबर विंग मिरर और एक अल्कांतारा-फिनिश्ड की फोब शामिल हैं।


Similar Post
-
सिट्रोएन ने शुरू की इलेक्ट्रिक कार की प्री बुकिंग
फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eC3 ...
-
सिट्रोएन ने शुरू की इलेक्ट्रिक कार की प्री बुकिंग
फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eC3 ...
-
होंडा ने लॉन्च किया Activa का नया अवतार
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने एक्टिवा स्कू ...